{"_id":"69276b56d7547297e00176af","slug":"cultural-news-jammu-news-c-10-jmu1052-771953-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: महिला कॉलेज गांधीनगर ने जीता युवतरंग महोत्सव का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: महिला कॉलेज गांधीनगर ने जीता युवतरंग महोत्सव का खिताब
विज्ञापन
विज्ञापन
- क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू के सांस्कृतिक महोत्सव का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक व साहित्यिक महोत्सव युवतरंग 2025 का बुधवार को महिला कॉलेज गांधीनगर में समापन हुआ। समापन समारोह से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। युवतरंग में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिला कॉलेज गांधीनगर ने विजेता की ट्रॉफी हासिल की। एमएएम कॉलेज उपविजेता रहा।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। महोत्सव पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की गई। इसमें पूरे सप्ताह चले सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई। समारोह से विभिन्न राज्यों के लोकगीतों पर छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। उपराज्यपाल ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग शांतमनु ने क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर सृजनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवतरंग जैसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और प्रतिभा संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवतरंग में हिस्सा लेने वाली महिला काॅलेज की उर्वशी का कहना है कि पिछले साल भी युवतरंग में भाग लिया था। तब भी हमारी टीम की विजेता रही थी। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया। तालाब तिलो की रहने वाली गुनिकशा का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और कला को निखारने व प्रस्तुत करने का मौका भी मिलता है। छात्रा साइमा अश्रफ ने कहा कि पिछले साल भी युवतरंग में गोल्ड आया था। अंतर कॉलेज प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से स्टेज का डर तो कम होता ही है साथ ही अन्य प्रतिभागियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। छात्रा पूजा वर्मा के अनुसार युवतरंग में बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इससे बहुत कुछ सीखने और अपनी कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़-कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में क्लस्टर विवि के वीसी प्रो. केएस चंद्रशेखर व उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक व साहित्यिक महोत्सव युवतरंग 2025 का बुधवार को महिला कॉलेज गांधीनगर में समापन हुआ। समापन समारोह से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। युवतरंग में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिला कॉलेज गांधीनगर ने विजेता की ट्रॉफी हासिल की। एमएएम कॉलेज उपविजेता रहा।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। महोत्सव पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की गई। इसमें पूरे सप्ताह चले सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई। समारोह से विभिन्न राज्यों के लोकगीतों पर छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। उपराज्यपाल ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग शांतमनु ने क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर सृजनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवतरंग जैसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और प्रतिभा संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवतरंग में हिस्सा लेने वाली महिला काॅलेज की उर्वशी का कहना है कि पिछले साल भी युवतरंग में भाग लिया था। तब भी हमारी टीम की विजेता रही थी। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया। तालाब तिलो की रहने वाली गुनिकशा का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और कला को निखारने व प्रस्तुत करने का मौका भी मिलता है। छात्रा साइमा अश्रफ ने कहा कि पिछले साल भी युवतरंग में गोल्ड आया था। अंतर कॉलेज प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से स्टेज का डर तो कम होता ही है साथ ही अन्य प्रतिभागियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। छात्रा पूजा वर्मा के अनुसार युवतरंग में बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इससे बहुत कुछ सीखने और अपनी कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़-कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में क्लस्टर विवि के वीसी प्रो. केएस चंद्रशेखर व उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन