{"_id":"6927682177a4297ee70d02ed","slug":"vijaypur-news-lg-samba-news-c-289-1-sba1002-109617-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"एरोसोल विंटर स्कूल एक अहम प्लेटफॉर्म बनकर उभरा : एलजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एरोसोल विंटर स्कूल एक अहम प्लेटफॉर्म बनकर उभरा : एलजी
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विजयपुर। एलजी मनोज सिन्हा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में पर तीसरे एरोसोल विंटर स्कूल - 2025 का उद्घाटन किया।
एलजी मनोज सिन्हा ने यूनिवर्सिटी की लगातार साइंटिफिक पहलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एरोसोल विंटर स्कूल एक अहम प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। एलजी ने कहा कि हमें शुरुआती चेतावनी सिस्टम और मौसम के अनुमान को बेहतर बनाने के लिए अपनी साइंटिफिक कोशिशों और कोशिशों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने साइंटिफिक कम्युनिटी से अचानक बाढ़ और बादल फटने के मौसम के अनुमान को बेहतर बनाने के लिए मशीन लर्निंग, एडवांस्ड रडार और कंप्यूटिंग से चलने वाले मॉडल डेवलप करने की अपील की।
उन्होंने एरोसोल, एयर पॉल्यूशन और एयर क्वालिटी और हेल्थ और क्लाइमेट पर असर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जम्मू का कैंपेन एटमॉसकिड्स भी लॉन्च किया। उन्होंने सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपनाने और रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल के मंत्र को मानने की अपील की। विंटर एरोसोल स्कूल जम्मू का लीडरशिप प्रोग्राम है। उनके शामिल होने से ट्रेनिंग प्रोग्राम की एकेडमिक गहराई बढ़ती है।
Trending Videos
एलजी मनोज सिन्हा ने यूनिवर्सिटी की लगातार साइंटिफिक पहलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एरोसोल विंटर स्कूल एक अहम प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। एलजी ने कहा कि हमें शुरुआती चेतावनी सिस्टम और मौसम के अनुमान को बेहतर बनाने के लिए अपनी साइंटिफिक कोशिशों और कोशिशों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने साइंटिफिक कम्युनिटी से अचानक बाढ़ और बादल फटने के मौसम के अनुमान को बेहतर बनाने के लिए मशीन लर्निंग, एडवांस्ड रडार और कंप्यूटिंग से चलने वाले मॉडल डेवलप करने की अपील की।
उन्होंने एरोसोल, एयर पॉल्यूशन और एयर क्वालिटी और हेल्थ और क्लाइमेट पर असर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जम्मू का कैंपेन एटमॉसकिड्स भी लॉन्च किया। उन्होंने सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपनाने और रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल के मंत्र को मानने की अपील की। विंटर एरोसोल स्कूल जम्मू का लीडरशिप प्रोग्राम है। उनके शामिल होने से ट्रेनिंग प्रोग्राम की एकेडमिक गहराई बढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन