{"_id":"608d21948ebc3e7c1823798d","slug":"darbar-move-jammu-secretariat-closed-for-personnel-going-to-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"दरबार मूव: कश्मीर जाने वाले कर्मियों के लिए बंद हुआ जम्मू सचिवालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दरबार मूव: कश्मीर जाने वाले कर्मियों के लिए बंद हुआ जम्मू सचिवालय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Sat, 01 May 2021 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
10 मई को श्रीनगर सचिवालय से कामकाज शुरू करेंगे कर्मचारी।

दरबार मूव
- फोटो : अमर उजाला, फाइल
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना काल में दरबार मूव की नई व्यवस्था के तहत कश्मीर जाने वाले कर्मचारियों के लिए जम्मू नागरिक सचिवालय कामकाजी घंटों के बाद बंद हो गया है। एक और दो मई को सरकारी व्यवस्था के तहत कश्मीर जाने वाले कर्मचारी घाटी के लिए रवाना होंगे और दस मई से श्रीनगर सचिवालय में सुबह साढ़े नौ बजे से कामकाज शुरू हो जाएगा।

Trending Videos
नई व्यवस्था में नागरिक सचिवालय के 1500 से ज्यादा कर्मचारी श्रीनगर नागरिक सचिवालय से कामकाज करेंगे। जम्मू नागरिक सचिवालय में ज्यादातर जम्मू आधारित कर्मचारी ही काम करेंगे। ऐसे में दोनों राजधानी शहरों जम्मू और श्रीनगर में नागरिक सचिवालयों में कामकाज होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की तरफ से जारी आदेश के तहत एक और दो मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कश्मीर जाने वाले नागरिक सचिवालय के कर्मचारियों को जेकेआरटीसी की बसों से जम्मू से श्रीनगर ले जाया जाएगा। जाने से पहले सभी कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट: अदालतों में सुनवाई के दौरान कई फाइलें गायब
कई विभाग मुख्य तौर पर जम्मू से तो कई कश्मीर से करेंगे काम
सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की तरफ से जारी आदेश के तहत नागरिक सचिवालय के बाहर दरबार मूव के अन्य विभागों में जम्मू-कश्मीर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल, कंट्रोलर लीगल मेट्रोलाजी, जेएंडके सोसायटी एंड एजुकेशनली बैकवर्ड क्लासेस कमीशन, किसान सलाहकार बोर्ड, जेएंडके टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कार्यालय मुख्य तौर पर कश्मीर से काम करेंगे।
जेएंडके फारेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, जेएंडके पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, जेएंडके पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, संयुक्त विद्युत नियामक आयोग, जेएंडके एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का कार्यालय मुख्य तौर पर जम्मू से काम करेगा।.