ट्रंप की यात्राः सीमा पर जवानों की अतिरिक्त तैनाती, जारी हुआ था आतंकियों का यह ऑडियो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हाल ही में आतंकियों का एक ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें वे ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ा हमला करने की बात कर रहे थे।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हाल ही में आतंकियों का एक ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें वे ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ा हमला करने की बात कर रहे थे।
इस बीच खुफिया एजेंसियों को घुसपैठ की कोशिशों के इनपुट मिल रहे हैं। पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाकिस्तान घुसपैठ कराने के लिए लगातार गोलाबारी की जा रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ज्यादा सतर्क हो गई हैं।
सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। जवानों को गश्त बढ़ाने और उस पार कड़ी नजर रखने के निर्देश हैं। एलओसी पर भी सेना ने सतर्कता बढ़ाई है।
आतंकी बात कर रहे थे कि दो तीन दिन में अपनी जगह पहुंच जाएंगे
दरअसल, जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की मूवमेंट होती है, तो पाकिस्तान आतंकी वारदातों को अंजाम देकर जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब होने का संदेश देने की कोशिश करता है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर पूरी चौकसी है। आतंकियों की हर तरह की कोशिश नाकाम की जाएगी।
ज्ञात हो कि बीते दिनों तीन से चार आतंकियों की बातचीत मकवाल बॉर्डर के पास रिकॉर्ड की गई थी। सूत्रों का कहना है कि 16 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे तीन आतंकियों की बातों को इंटरसेप्ट किया गया। आतंकी आपस में बात कर रहे थे कि हम पहुंच गए हैं, दो तीन दिन में अपनी जगह पहुंच जाएंगे। बता दें कि मकवाल बॉर्डर जम्मू से सिर्फ छह सात किलोमीटर दूर है।
जबकि एयरपोर्ट, एयरफोर्स स्टेशन, सैन्य अस्पताल और सैन्य कैंप तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। मकवाल बॉर्डर से निक्की तवी का एरिया जुड़ा हुआ है। जो पाकिस्तान के साथ है। निक्की तवी पाकिस्तान में जाती है। आतंकी मकवाल बॉर्डर से घुसपैठ कर निक्की तवी से उक्त जगहों पर पहुंच सकते हैं।
आतंकियों की बातचीत सुने जाने के बाद बॉर्डर पर अलर्ट
आतंकियों की बातचीत सुने जाने के बाद बॉर्डर पर अलर्ट किया गया है। इस बॉर्डर पर सेना के साथ बीएसएफ भी है। बता दें कि लगातार आतंकियों की घुसपैठ के इनपुट आ रहे हैं। पुलवामा हमले के बाद आतंकी कश्मीर सहित अन्य जगहों पर कोई बड़ा हमला नहीं कर पाए हैं। जिससे आतंकी संगठन और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बुरी तरह से बौखलाई हुई है। यहीं कारण है कि आतंकियों पर लगातार घुसपैठ का दबाव बढ़ाया जा रहा है।