Drone Attack: पाक गोलाबारी में घायल BSF जवान बलिदान; उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीपक चिंगाखम को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की सीमा पार गोलाबारी में बलिदान हुए बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ कांस्टेबल जीडी दीपक चिंगाखम को पुष्पांजलि अर्पित की।
सीमा पर देश की रक्षा करते बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिमंगखम बलिदान हो गए। दीपक शनिवार को आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक ने बलिदानी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौड़ा में सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बता दें कि पाकिस्तान से क्रॉस फायरिंग में आठ जवान घायल हुए थे, जिसमें सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का बलिदान शनिवार को हो गया था। आज पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू में हुआ।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ कांस्टेबल जीडी दीपक चिंगाखम को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/iamUuVsmUF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025