Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में ड्रोन की घुसपैठ, राजोरी में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग
एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए और कुछ मिनट भारतीय सीमा के भीतर मंडराने के बाद पाकिस्तान लौट गए।
विस्तार
जम्मू संभाग के सांबा, राजोरी और पुंछ जिले में रविवार की शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ देखी गई। राजोरी के नौशेरा में ड्रोन को गिराने के लिए फायरिंग की तो पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर दी। अधिकारियों ने ड्रोन की घुसपैठ की बात कही है किंतु पाकिस्तानी गोलीबारी के बारे में कोई सैन्य या आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए और कुछ मिनट भारतीय सीमा के भीतर मंडराने के बाद पाकिस्तान लौट गए। सूत्रों ने बताया कि राजौरी में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में एलओसी से सटे बाबा खोड़ी और गन्या गांव के पास शाम करीब 6:30 बजे ड्रोन की घुसपैठ हुई। इसे मार गिराने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने दोनों गांवों की तरफ से फायरिंग की। इसके बावजूद ड्रोन भारतीय क्षेत्र में मंडराता रहा तो सेना ने एंट्री ड्रोन सिस्टम को सक्रिय कर इससे गोलियां दागीं। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में चला गया। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चाैकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर करीब 10 मिनट तक फायरिंग की गई। इसी दौरान गन्या गांव के एक व्यक्ति के घर में टीन शेड पर गोली गिरी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। गन्या गांव जीरो लाइन से महज डेढ़ किलोमीटर दूर है। जिस घर पर गोली गिरी है वहां से कुछ ही दूरी पर भारतीय सेना की पोस्ट भी है। इस चौकी को भी निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है।
इसी दौरान एक अन्य ड्रोन राजौरी के ही तरयाठ के खब्बर गांव में देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि टिमटिमाती रोशनी वाला ये ड्रोन कालाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और भरख गांव की ओर आगे बढ़ता गया। सुरक्षा बलों ने इन ड्रोनों की गतिविधियों को ट्रैक करने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इन संदिग्ध गतिविधियों के तुरंत बाद जमीन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुंछ में लोगों ने कैमरे में किया रिकॉर्ड
पुंछ जिले में एलओसी पर मनकोट सेक्टर में शाम 6:25 बजे एक ड्रोन देखा गया। इसे क्षेत्र कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में रिकाॅर्ड भी किया। ये ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था।
सांबा में तीन मिनट तक मंडराता रहा ड्रोन
सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे टिमटिमाती रोशनी वाला एक ड्रोन मंडराता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रोन करीब दो से तीन मिनट तक भारतीय सीमा क्षेत्र में रहा। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और सीमा सुरक्षा बल सतर्क हो गए और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई। फिलहाल, किसी भी प्रकार के हथियार या संदिग्ध सामग्री गिराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। सीमा क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
तीन दिन में ड्रोन घुसपैठ की तीसरी घटना
जम्मू संभाग में तीन दिन में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की ये तीसरी घटना है। सांबा में शुक्रवार की रात सुरक्षा बलों ने घगवाल के पास पलूरा गांव में ड्रोन से हथियार गिराए हथियार बरामद किए थे। इसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल भी था। इसके पहले शुक्रवार को ही जम्मू जिले के आरएस पुरा में जासूसी ड्रोन बरामद हुआ था। इसमें 12 कैमरे लगे थे। इसके अलावा अखनूर सेक्टर में खड़ाह गांव से एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया था। इसके पंजों में पहने छल्लों में रहमत सरकार और रिजवान 2025 लिखा हुआ था।