{"_id":"694c54ab61ac6f503d024d1b","slug":"encroachment-drive-samba-news-c-398-1-pmd1001-417-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: बाड़ी ब्राह्मणा में चार कनाल \nवन भूमि से हटाया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: बाड़ी ब्राह्मणा में चार कनाल वन भूमि से हटाया अतिक्रमण
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएफओ सांबा के निर्देश पर पुरमंडल वन रेंज की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरमंडल। डीएफओ सांबा के निर्देशों पर पुरमंडल वन रेंज ने औद्योगिक क्षेत्र बाड़ी ब्राह्मणा के पास कंपार्टमेंट नंबर4/बीएल में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां चार कनाल वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
वन विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर टिन के शेड खड़े कर दिए थे। औद्योगिक स्क्रैप जमा किया गया। इतना ही नहीं फर्जी राजस्व दस्तावेजों के आधार पर वन भूमि को एक स्थानीय कारोबारी को मासिक किराये पर भी दे रखा था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों के परिवार ने विरोध जताया लेकिन वन विभाग की टीम ने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। मौके से सभी अवैध ढांचे और सामग्री हटाकर भूमि को पूरी तरह साफ कर दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी वन भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरमंडल। डीएफओ सांबा के निर्देशों पर पुरमंडल वन रेंज ने औद्योगिक क्षेत्र बाड़ी ब्राह्मणा के पास कंपार्टमेंट नंबर4/बीएल में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां चार कनाल वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
वन विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर टिन के शेड खड़े कर दिए थे। औद्योगिक स्क्रैप जमा किया गया। इतना ही नहीं फर्जी राजस्व दस्तावेजों के आधार पर वन भूमि को एक स्थानीय कारोबारी को मासिक किराये पर भी दे रखा था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों के परिवार ने विरोध जताया लेकिन वन विभाग की टीम ने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। मौके से सभी अवैध ढांचे और सामग्री हटाकर भूमि को पूरी तरह साफ कर दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी वन भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन