सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Bus travel in Jammu and Kashmir will become more expensive from January 1-2026

नए साल में पड़ेगी महंगाई की मार: महंगा होगा बस का सफर, 18% बढ़ाने की तैयारी; एक जनवरी से इतना देना होगा किराया

अमर उजाला ब्यूरो, जम्मू Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 25 Dec 2025 09:56 AM IST
सार

Jammu Kashmir Bus Fare Hike: नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से जम्मू-कश्मीर में यात्री वाहनों का सफर महंगा हो जाएगा। ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक वेल्फेयर एसोसिएशन और वित्तीय विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में किराये बढ़ाने पर सहमति बन गई। 

विज्ञापन
Bus travel in Jammu and Kashmir will become more expensive from January 1-2026
जम्मू-कश्मीर में बस का सफर होगा महंगा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल में एक जनवरी से जम्मू-कश्मीर में यात्री वाहनों में सफर महंगा हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने 18 फीसदी तक किराये में बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों को अंतर जिला रूटों पर 11 से 72 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे। जम्मू शहर में तीन किलोमीटर पर नौ रुपये तक किराया देना होगा।

Trending Videos


ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक वेल्फेयर एसोसिएशन और वित्तीय विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद यात्री किराये में बढ़ोतरी पर सहमति बनी है। वर्ष 2021 में सरकार ने 19 फीसदी यात्री किराये में बढ़ोतरी की थी। अब पांच साल बाद 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे जम्मू से कटड़ा तक बस किराये में 11 रुपये, कठुआ तक 23, जम्मू से कटड़ा तक 11, कठुआ तक 23 और श्रीनगर तक 72 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

18% वृद्धि के बाद यह हो सकता है किराया
 

रूट वर्तमान इतना बढ़ सकता है किराया
जम्मू- कटड़ा 63 12 रुपये
जम्मू- उधमपुर 83 15 रुपये
जम्मू-श्रीनगर 397 72 रुपये
जम्मू-किश्तवाड़ 301 54 रुपये
जम्मू-बसोहली 237 43 रुपये
जम्मू- पुंछ 356 64 रुपये
जम्मू-कठुआ 128 23 रुपये
जम्मू- बनिहाल 232 42 रुपये
जम्मू-भद्रवाह 260 47 रुपये
जम्मू-बिलावर 188 47 रुपये

जम्मू में हर तीन किमी पर दो रुपये की वृद्धि
किश्तवाड़ तक 54 रुपये तक बढ़ सकते हैं। अब परिवहन विभाग अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) यात्री किराये की दरें जारी करेगा। इसमें अंतर जिला रूटों की 2x2 बसें, जिले के अंदर के रूटों पर चलने वाली मेटाडोर, टैक्सी मैक्सी कैब, प्रीमियम सेगमेंट में टूरिस्ट टैक्सी मैक्सी कैब इनोवा, ऑटो फैसला लिया था। इससे पहले ही परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर मांगों को 15 दिनों में मानने का फैसला लिया था।

18 फीसदी किराये में बढ़ोतरी का असर मेटाडोर में सफर करने वालों पर भी पड़ेगा। अब तीन किलोमीटर तक के लिए यात्रियों को सात की बजाय नौ रुपये तक किराया देना होगा। पांच किमी तक अभी 12 रुपये किराया है। 18 फीसदी के हिसाब से इसमें यह किराया बढ़कर 14.16 रुपये तक होगा। यानी की दो रुपये की वृद्धि होगी। 

इसी तरह 10 किमी तक वर्तमान में 15 रुपये किराया है ये बढ़कर 18 रुपये तक होगा। 15 किमी तक 17 रुपये हैं अब बढ़कर 20 रुपये तक हो सकता है। 20 किमी तक 23.60 रुपये तक हो सकता है। इस तरह 20 किमी से ज्यादा के सफर में स्टेज कैरियर पैसेंजर बसों सामान्य यात्री बस के लिए हर अतिरिक्त किमी पर किराया लिया जाएगा। यह किराया रूट के हिसाब से अलग-अलग दरों पर लागू होगा। तीन किमी रूट की बात करें तो गोल मार्केट गांधीनगर से बिक्रम चौक तक आने के लिए यात्री को सात रुपये की बजाय नौ रुपये किराया दोना पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें ऑटो पर भी लागू होंगी।

मंगलवार को ट्रांसपोर्टर व सरकार के बीच दो घंटे चली बैठक में परिवहन विभाग के साथ-साथ वित्तीय विभाग के सचिव शामिल थे। दासपोर्टर बोले कि 40 फीसदी तक वृद्धि की मांग थी। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन करण सिंह वजीर ने कहा कि 40 फीसदी तक वृद्धि की मांग थी। सरकार ने 18 फीसदी पर सहमति दी। हमारा परिचालन खर्च बढ़ा है। 

ईधन के दाम बढ़े हैं। वाहन उपकरण महंगे हुए हैं। किराये में बढ़ोतरी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चिब ने कहा कि 2021 में किराये में बढ़ोतरी हुई थी। अब पांच साल बाद बढ़ोतरी से राहत मिलेगी। ट्रांसपोर्टर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं डाला है। इसके साथ ही आश्वासन दिया गया है कि हर साल किराया बढ़ाया जाएगा। इसमें किराये बढ़ोतरी पर सहमति बनी। परिवहन विभाग के अनुसार अब एक जनवरी से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed