{"_id":"694c3edfdaba83dcc60a722e","slug":"samba-the-main-accused-in-the-delhi-police-recruitment-exam-scam-has-been-arrested-from-haryana-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Samba: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाला मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, एक स्थानीय भी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Samba: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाला मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, एक स्थानीय भी पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, सांबा (जम्मू)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के मुख्य आरोपी सतीश कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम बुधवार सुबह आरोपी को लेकर घगवाल पहुंची। पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Trending Videos
हरियाणा के पानीपत का रहने वाला सतीश कुमार परीक्षा में सेंध लगाने का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम एसआईटी के साथ हरियाणा के लिए रवाना हुई थी। बुधवार दोपहर उसे सांबा कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार कोर्ट से पुलिस को आरोपी की हिरासत नहीं मिती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है मामला
गत 16 दिसंबर को घगवाल के सांदी मार्ग पर एक निजी स्कूल की इमारत में दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में सेंध लगाने के लिए आरोपियों ने किराये के एक कमरे से परीक्षा केंद्र तक अंडरग्राउंड वाई-फाई केबल बिछाया था। इसी की मदद से आरोपियों ने परीक्षा केंद्र के कम्प्यूटरों को हैक (रिमोट एक्सेस) कर लिया था।
पुलिस जब तक कमरे में पहुंची आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने कमरे से तीन लैपटाॅप, तीन कम्प्यूटर, एक सर्वर, चार मोबाइल फोन कब्जे में लिए थे। परीक्षा केंद्र में लगे सर्वर को भी जब्त कर लिया गया था। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।