{"_id":"694c548bf62ac082810e27fa","slug":"road-connectivity-samba-news-c-165-1-sjam1004-105240-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: मुगल रोड पर तीन दिन बाद यातायात बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: मुगल रोड पर तीन दिन बाद यातायात बहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
- बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया था मार्ग
- घाटी आने-जाने वाले पुंछ-राजोरी के लोगों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। पुंछ-राजोरी जिले को कश्मीर से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड तीन दिन बंद रहने के बाद बुधवार शाम यातायात के लिए खोल दिया गया। इससे तीन दिनों से कश्मीर जाने का इंतजार करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। बीते रविवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही मुगल रोड पर बर्फबारी होने से मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही बीआरओ 79 आरसीसी ने बर्फ हटाने का अभियान चलाया। इसके उपरांत बुधवार दोपहर तक मार्ग से बर्फ हटाने के बाद डीटीआई गुल शैराज ने बीआरओ अधिकारियों के साथ मुगल रोड का जायजा लिया। इसके बाद मुगल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है।
Trending Videos
- घाटी आने-जाने वाले पुंछ-राजोरी के लोगों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। पुंछ-राजोरी जिले को कश्मीर से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड तीन दिन बंद रहने के बाद बुधवार शाम यातायात के लिए खोल दिया गया। इससे तीन दिनों से कश्मीर जाने का इंतजार करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। बीते रविवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही मुगल रोड पर बर्फबारी होने से मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही बीआरओ 79 आरसीसी ने बर्फ हटाने का अभियान चलाया। इसके उपरांत बुधवार दोपहर तक मार्ग से बर्फ हटाने के बाद डीटीआई गुल शैराज ने बीआरओ अधिकारियों के साथ मुगल रोड का जायजा लिया। इसके बाद मुगल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है।