{"_id":"5bfee956bdec2241b5203235","slug":"fifth-phase-of-jammu-kashmir-panchayat-voting","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव का पांचवा चरण: प्रदेश में 71.1 फीसदी, जम्मू में बंपर 88.9% और कश्मीर में 33.7% मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव का पांचवा चरण: प्रदेश में 71.1 फीसदी, जम्मू में बंपर 88.9% और कश्मीर में 33.7% मतदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Thu, 29 Nov 2018 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत चुनाव का पांचवा चरण वीरवार को शांति के साथ संपन्न हो गया। प्रदेश में कुल 71.1 फीसदी वोटिंग हुई। जम्मू और रियासी में बंपर वोट पड़े। जम्मू में 88.9 प्रतिशत, जबकि रियासी में 89.1 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। रियासी में 89.1 राज्य में 309 सरपंच हलकों और 1534 पंच सीटों के मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इनके लिए 4763 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। 118 सरपंच और 1046 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक हुई।
Trending Videos
चुनाव के लिए राज्य भर में 2512 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें जम्मू संभाग में 1743, जबकि जिसमें कश्मीर संभाग में 769 स्थापित किए गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के मुताबिक इस चरण में 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इनमें कश्मीर संभाग में 755, जबकि जम्मू संभाग में 93 मतदान केंद्रों को इस श्रेणी में जगह मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू संभाग में 85.2 प्रतिशत, कश्मीर में 33.7 फीसदी वोटिंग
पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में भी जम्मू संभाग में शानदार मतदान का सिलसिला कायम रहा। संभाग में कुल 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कश्मीर में पहले के मुकाबले कम वोटिंग हुई। इसके बावजूद 33.7 फीसदी वोटिंग यहां दर्ज की गई। कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, बड़गाम जैसे इलाकों में भी मतदाता ने घरों से निकल लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई।
पुलवामा में एक फीसदी भी वोट नहीं
पुलवामा में एक प्रतिशत भी वोट नहीं पड़ा। यहां सुबह 10 बजे तक महज 0.2 फीसदी मतदान हुआ था और दोपहर 12 बजे तक इसमें एक भी वोट का इजाफा नहीं हुआ। अलबत्ता, इसके बाद के दो घंटों में 0.3 फीसदी वोट पड़े। यहां कुल मतदान 0.5 प्रतिशत हुआ।
जम्मू संभाग में मतदान
जिला मतदान प्रतिशत
डोडा 83.3
रामबन 85.2
उधमपुर 82.0
रियासी 89.1
जम्मू 88.9
राजोरी 82.8
पुंछ 84.5
डोडा 83.3
रामबन 85.2
उधमपुर 82.0
रियासी 89.1
जम्मू 88.9
राजोरी 82.8
पुंछ 84.5
कश्मीर संभाग में वोटिंग
जिला मतदान प्रतिशत
कुपवाड़ा 42.5
बांदीपोरा 34.6
बारामुला 32.9
गांदरबल 20.3
बड़गाम 34.8
पुलवामा 0.5
अनंतनाग 10.1
कुपवाड़ा 42.5
बांदीपोरा 34.6
बारामुला 32.9
गांदरबल 20.3
बड़गाम 34.8
पुलवामा 0.5
अनंतनाग 10.1