सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Fourth phase of jammu kashmir panchayat voting today

पंचायत चुनाव: चौथे चरण में 71.3 फीसदी मतदान, जम्मू संभाग में 82.4%, कश्मीर में पड़े 32.3% वोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Updated Tue, 27 Nov 2018 12:47 AM IST
विज्ञापन
Fourth phase of jammu kashmir panchayat voting today
- फोटो : ANI
विज्ञापन
पंचायती चुनाव के चौथे चरण में भी प्रदेश में शानदार वोटिंग का सिलसिला कायम है। इस चरण में राज्य में कुल 71.3 प्रतिशत वोट पड़े। जम्मू संभाग में बंपर 82.4 फीसदी मतदान हुआ। इसमें भी जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 85.2 प्रतिशत वोटिंग रिकार्ड की गई। कश्मीर संभाग में अलबत्ता मत प्रतिशत इस बार 32.3 प्रतिशत रहा। 
Trending Videos


इस चरण में कुल 339 सरपंच और 1749  पंच सीटों के लिए चुनाव हुआ। इसके लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। 99 सरपंच और 969 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव के लिए कुल 2618 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। इसके पहले चरण में 752 फीसदी वोट पड़े थे। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा के मुताबिक वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो जे तक हुई। पांचवें चरण का मतदान अब 29 नवंबर को होगा।   
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलवामा जिले में एक फीसदी भी वोट नहीं
पिछले तीन चरणों के विपरीत कश्मीर घाटी में पुलवामा जिले में वोटिंग को लेकर कोई ज्यादा उत्साह देखने में नहीं आया। यहां एक प्रतिशत भी वोट नहीं पड़ सके। कुल मतदान 0.6 प्रतिशत रहा। अनंतनाग में भी महज 6.2 प्रतिशत ही वोट पड़े। आतंकग्रस्त अन्य जिलों कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, बड़गाम में अलबत्ता अच्छी वोटिंग रही।  

यहां सुबह दस बजे बाद किसी ने नहीं डाला वोट
पुलवामा जिले में सुबह दस बजे के बाद किसी भी शख्स ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। इस वक्त तक यहां 0.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यही उसका फाइनल वोटर टर्न आउट भी रहा।  

राज्यपाल ने की शांतिपूर्ण चुनाव की सराहना
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस, प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है। राज्यपाल की ओर से मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बयान जारी कर इसे लोकतंत्र के लिए बेहतर करार दिया।

जम्मू संभाग में यूं रहा मतदान

जिला             प्रतिशत
किश्तवाड़--------82.3
डोडा--------------84.6
रामबन------------81.1
उधमपुर-----------78.9
कठुआ-------------80.7
जम्मू----------------85.2
राजोरी--------------81.8
पुंछ-----------------82.5

कश्मीर संभाग में वोटिंग का हाल

जिला                 प्रतिशत
कुपवाड़ा------------56.1
बांदीपोरा------------24.4
बारामुला------------62.4
बड़गाम-------------46.3
पुलवामा-------------0.6
कुलगाम-------------14.5
अनंतनाग------------06.2 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed