{"_id":"5e3fe3098ebc3ee5a554a532","slug":"global-investor-summit-in-jammu-kashmir-roadshow-will-be-six-places-in-the-country-to-woo-investors","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, निवेशकों को लुभाने के लिए देश में छह जगह होंगे रोड शो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, निवेशकों को लुभाने के लिए देश में छह जगह होंगे रोड शो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Sun, 09 Feb 2020 04:16 PM IST
सार
- कोलकाता, बंगलूरू, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में निवेशकों के साथ होगी बैठक
- 14 विशेष क्षेत्रों से जुड़े विभागों में नोडल आफिसर बनाने के निर्देश
विज्ञापन
वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में अप्रैल में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की तैयारियों में तेजी आ गई है। देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जम्मू-कश्मीर ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन 17 फरवरी से सात मार्च तक अलग-अलग राज्यों में रोड शो करने जा रहा है। सम्मेलन 14 क्षेत्रों पर केंद्रित किया गया है और इसके लिए सभी 14 विभागों को नोडल आफिसर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए हाल ही में नई दिल्ली में पहली पूर्वालोकन बैठक हो चुकी है।
रोड शो में प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ उपायुक्त भी शामिल होंगे, जो अपने-अपने जिले की प्रोफाइल और उन जिलों में निवेश के संबंध में अवसरों की जानकारी देंगे। निवेश को आकर्षित करने की दिशा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन रोड शो में शेड्यूल और उपलब्धता के अनुसार उपराज्यपाल, सलाहकार और मुख्य सचिव भी शामिल हो सकते हैं।
पर्यटन-बागवानी और रेशम में निवेश के अवसर
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन, फिल्म निर्माण, बागवानी और पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, रेशम के लिए शहतूत उत्पादन आदि में निवेश के अवसर प्रदान करने के साथ स्वास्थ्य व फार्मास्यूटिकल्स, विनिर्माण, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, हथकरघा, हस्तशिल्प, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके लिए नई दिल्ली में कुछ दिन पहले पहली बैठक की गई है।
Trending Videos
रोड शो में प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ उपायुक्त भी शामिल होंगे, जो अपने-अपने जिले की प्रोफाइल और उन जिलों में निवेश के संबंध में अवसरों की जानकारी देंगे। निवेश को आकर्षित करने की दिशा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन रोड शो में शेड्यूल और उपलब्धता के अनुसार उपराज्यपाल, सलाहकार और मुख्य सचिव भी शामिल हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन-बागवानी और रेशम में निवेश के अवसर
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन, फिल्म निर्माण, बागवानी और पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, रेशम के लिए शहतूत उत्पादन आदि में निवेश के अवसर प्रदान करने के साथ स्वास्थ्य व फार्मास्यूटिकल्स, विनिर्माण, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, हथकरघा, हस्तशिल्प, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके लिए नई दिल्ली में कुछ दिन पहले पहली बैठक की गई है।
17 फरवरी: बंगलूरू-कोलकाता में आईटी और इंजीनियरिंग पर फोकस
बंगलूरू में आईटी, आईटीईएस, उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग और बायोटेक्नॉलाजी आधारित रोड शो किया जाएगा। शो का टीम लीडर आईटी विभाग के प्रधान सचिव बिपुल पाठक को बनाया गया है। योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल और पर्यटन निदेशक, जेके आईटीडीसी के प्रबंधक निदेशक, डीसी जम्मू और डीसी श्रीनगर भी शामिल रहेंगे। इसी दिन इंजीनियरिंग और पर्यटन विषय पर कोलकाता में भी रोड शो होगा। यहां की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव हृदेश कुमार को दी गई है। पर्यटन सचिव के साथ साथ डीसी उधमपुर और डीसी बारामुला, निदेशक हैंडीक्राफ्ट विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।
21 फरवरी: मुंबई में फिल्म निर्माताओं से बातचीत
वित्त सेवाओं, मीडिया और इंटरटेनमेंट, एंकर उद्योग, फिल्म इंडस्ट्री की थीम पर रोड शो होगा। यहां टीम का नेतृत्व वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता करेंगे। इस रोड शो में शामिल दस अधिकारियों की टीम में प्रधान सचिव रोहित कंसल, मुख्य सचिव मनोज कुमार द्विवेदी सहित डीसी डोडा और डीसी अनंतनाग भी भाग लेंगे।
2 मार्च: हैदराबाद में फार्मा से जुड़े उद्योगों से संवाद
आईटी, बायोटेक और फार्मा थीम पर हैदराबाद में रोड शो होगा। इस टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू करेंगे। नौ अधिकारियों की इस टीम में डीसी कठुआ ओम प्रकाश भगत के साथ डीसी पुलवामा डा. राघव लंगर और डीसी श्रीनगर शाहिद इकबाल चौधरी का नाम भी शामिल है।
बंगलूरू में आईटी, आईटीईएस, उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग और बायोटेक्नॉलाजी आधारित रोड शो किया जाएगा। शो का टीम लीडर आईटी विभाग के प्रधान सचिव बिपुल पाठक को बनाया गया है। योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल और पर्यटन निदेशक, जेके आईटीडीसी के प्रबंधक निदेशक, डीसी जम्मू और डीसी श्रीनगर भी शामिल रहेंगे। इसी दिन इंजीनियरिंग और पर्यटन विषय पर कोलकाता में भी रोड शो होगा। यहां की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव हृदेश कुमार को दी गई है। पर्यटन सचिव के साथ साथ डीसी उधमपुर और डीसी बारामुला, निदेशक हैंडीक्राफ्ट विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।
21 फरवरी: मुंबई में फिल्म निर्माताओं से बातचीत
वित्त सेवाओं, मीडिया और इंटरटेनमेंट, एंकर उद्योग, फिल्म इंडस्ट्री की थीम पर रोड शो होगा। यहां टीम का नेतृत्व वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता करेंगे। इस रोड शो में शामिल दस अधिकारियों की टीम में प्रधान सचिव रोहित कंसल, मुख्य सचिव मनोज कुमार द्विवेदी सहित डीसी डोडा और डीसी अनंतनाग भी भाग लेंगे।
2 मार्च: हैदराबाद में फार्मा से जुड़े उद्योगों से संवाद
आईटी, बायोटेक और फार्मा थीम पर हैदराबाद में रोड शो होगा। इस टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू करेंगे। नौ अधिकारियों की इस टीम में डीसी कठुआ ओम प्रकाश भगत के साथ डीसी पुलवामा डा. राघव लंगर और डीसी श्रीनगर शाहिद इकबाल चौधरी का नाम भी शामिल है।
5 मार्च: चेन्नई में टेक्सटाइल उद्योग को किया जाएगा आकर्षित
आटो, आटो कंपोनेंट, टेक्सटाइल, आईटी और आईटीईएस की थीम पर चेन्नई में कार्यक्रम होगा। यहां वित्त आयुक्त अटल डुल्लू के साथ डीसी सांबा रोहित खजूरिया, डीसी बड़गाम तारिक हुसैन गनई और डीसी जम्मू सुषमा चौहान भी शामिल होंगी।
9 मार्च: अहमदाबाद में टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग
अहमदाबाद में टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन पर आधारित होगा। इस टीम का नेतृत्व वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता करेंगे। इस टीम में डीसी पुलवामा डॉ राघव लंगर, डीसी शोपियां चौधरी मोहम्मद यासीन, डीसी रियासी इंदू कंवल चिब भाग लेंगी।
आटो, आटो कंपोनेंट, टेक्सटाइल, आईटी और आईटीईएस की थीम पर चेन्नई में कार्यक्रम होगा। यहां वित्त आयुक्त अटल डुल्लू के साथ डीसी सांबा रोहित खजूरिया, डीसी बड़गाम तारिक हुसैन गनई और डीसी जम्मू सुषमा चौहान भी शामिल होंगी।
9 मार्च: अहमदाबाद में टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग
अहमदाबाद में टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन पर आधारित होगा। इस टीम का नेतृत्व वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता करेंगे। इस टीम में डीसी पुलवामा डॉ राघव लंगर, डीसी शोपियां चौधरी मोहम्मद यासीन, डीसी रियासी इंदू कंवल चिब भाग लेंगी।