{"_id":"6702584a2595e902cc0dfea5","slug":"j-k-exit-poll-nc-congress-alliance-is-getting-majority-in-jammu-and-kashmir-elections-expected-to-win-rat-2024-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K Exit Poll: 'जम्मू-कश्मीर चुनावों में NC-कांग्रेस गठबंधन को मिल रहा बहुमत, जीतने की उम्मीद', रतन लाल गुप्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K Exit Poll: 'जम्मू-कश्मीर चुनावों में NC-कांग्रेस गठबंधन को मिल रहा बहुमत, जीतने की उम्मीद', रतन लाल गुप्ता
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 06 Oct 2024 02:59 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर NC के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने एक्सिट पोल के आधार पर दावा किया है कि एनसी और कांग्रेस के गठबंधन को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पूरा बहुमत मिलेगा। और उच्च कमान तय करेगी कि क्या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करना है या नहीं।
विज्ञापन
प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए हुए एग्जिट पोल्स के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए, नेशनल कांफ्रेंस (एनसी ) के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा है कि एनसी और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। गुप्ता ने यह भी बताया कि पार्टी के उच्च कमान का यह निर्णय होगा कि क्या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करना है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सभी विकल्प खुले हैं।
उनका मानना है कि इस चुनाव में लोगों ने विकास और स्थिरता के लिए अपने मत दिए हैं और एनसी -कांग्रेस गठबंधन इस दिशा में आगे बढ़ेगा। गुप्ता ने यह भी उल्लेख किया कि चुनाव परिणामों से साफ है कि जनता ने वर्तमान सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसी -कांग्रेस गठबंधन की सरकार जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
इस बीच, राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है और सभी पार्टियां चुनाव परिणामों के आधार पर अपनी रणनीतियों पर विचार कर रही हैं। आगामी समय में नई सरकार का गठन और उसकी प्राथमिकताएं इस क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगी।
Trending Videos
उनका मानना है कि इस चुनाव में लोगों ने विकास और स्थिरता के लिए अपने मत दिए हैं और एनसी -कांग्रेस गठबंधन इस दिशा में आगे बढ़ेगा। गुप्ता ने यह भी उल्लेख किया कि चुनाव परिणामों से साफ है कि जनता ने वर्तमान सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसी -कांग्रेस गठबंधन की सरकार जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है और सभी पार्टियां चुनाव परिणामों के आधार पर अपनी रणनीतियों पर विचार कर रही हैं। आगामी समय में नई सरकार का गठन और उसकी प्राथमिकताएं इस क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगी।
#WATCH | Jammu: On Exit polls, NC Provincial President for Jammu, Ratan Lal Gupta says "...NC and Congress alliance is getting a clear majority in the J&K assembly elections. The high command will decide whether an alliance has to be formed with any other party or not..." pic.twitter.com/P0LgFLfKhO
— ANI (@ANI) October 6, 2024