सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu : After one and a half month dead body of Harsh Nagotra of Jyodian jammu reached home from Pakistan last

जम्मू : डेढ़ माह बाद ज्यौड़ियां के हर्ष नागोत्रा का शव पाकिस्तान से पहुंचा घर, आज हुआ अंतिम संस्कार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: गुलशन कुमार Updated Sun, 28 Jul 2024 01:03 PM IST
सार

हर्ष 11 जून को ज्यौड़ियां के बकार क्षेत्र में चिनाब नदी में नहाते हुए बह गया था। उसका शव पाकिस्तान के सियालकोट की नहर से मिला था। वहां उसके शव को दफना दिया गया था।

विज्ञापन
Jammu : After one and a half month dead body of Harsh Nagotra of Jyodian jammu reached home from Pakistan last
हर्ष के अंतिम संस्कार के दौरान जमा हुए लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार और सेना के प्रयासों से जम्मू के ज्यौड़ियां निवासी हर्ष नागोत्रा (22) का शव शनिवार को एक माह और 16 दिन बाद पाकिस्तान से घर पहुंचा। रविवार सुबह हर्ष का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्य, ग्रामीण और अन्य गणमान्य लोग हर्ष की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 

Trending Videos


पाकिस्तानी रेंजरों ने शनिवार शाम सवा छह बजे के करीब सुचेतगढ़ बॉर्डर से शव बीएसएफ को सौंपा। परिजन शव को लेकर एंबुलेंस के जरिये घर पहुंचे। इस दौरान 61 आर्मर शाखा के सैन्य अधिकारी भी थे। हर्ष का अंतिम संस्कार रविवार सुबह ज्यौड़ियां स्थित श्मशानघाट पर किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

11 जून को चिनाब नदी में बह गया था हर्ष

बता दें, हर्ष 11 जून को ज्यौड़ियां के बकार क्षेत्र में चिनाब नदी में नहाते हुए बह गया था। उसका शव पाकिस्तान के सियालकोट की नहर से मिला था। वहां उसके शव को दफना दिया गया था।

महीने बाद  हर्ष के शव का सियालकोट में होने की खबर मिली

इधर हर्ष के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। एक महीने बाद पता चला कि हर्ष का शव बह कर सियालकोट चला गया और वहां अज्ञात समझकर दफना दिया गया। इसके बाद परिजनों ने केंद्र सरकार और सेना से बेटे के शव को वापस लाने की गुहार लगाई थी। इस मामले में सांसद जुगल किशोर शर्मा भी नई दिल्ली में विदेश मंत्री से मिले थे और परिजनों की तरफ से दिए गए पत्र को उन्हें सौंपा था।

शव वापस लाने की मांग को लेकर ज्यौड़ियां में ब्राह्मणा सभा खौड़ ने प्रदर्शन किया था। हर्ष के पिता सुभाष चंद्र रखमुट्ठी स्टेशन पर सेना के अधिकारियों से भी मिले थे। इस मांग को लेकर प्रेस कोर काउंसिल ने भी हर्ष के परिजनों की मदद की। काउंसिल ने उच्च न्यायालय में शव वापस लाने की मांग संबंधी याचिका दायर की थी। इसमें मांग की गई थी कि केंद्र सरकार को निर्देश दिए जाएं कि वह हर्ष नागोत्रा का शव वापस लाने में हस्तक्षेप करे, ताकि परिजन सनातन धर्म के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

व्हाट्सएप से पता चला कि हर्ष का शव पाकिस्तान पहुंच गया है

हर्ष नागोत्रा 11 जून से लापता था और 12 जून को परिजनों की तरफ से ज्यौड़ियां पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उसका शव 13 जून को सियालकोट पाकिस्तान की एक नहर से मिला। शव पाकिस्तान में होने की जानकारी परिजनों को पाकिस्तान से फोन पर आए एक व्हाट्सएप मैसेज से मिली।

सियालकोट में हर्ष की पहचान उसके गले में लटक रहे पहचान पत्र से हुई, जिस पर फोन नंबर लिखा हुआ था। वहां से व्हाट्सएप पर 13 जून को ही मैसेज कर दिया गया था। एक महीने बाद परिजनों की तरफ से जब 12 जुलाई को डुप्लीकेट सिम निकाल कर फोन में डाला तो व्हाट्सएप पर हर्ष के नहर में पड़े शव के फोटो और आई कार्ड का फोटो पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने शव वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की।

पिता ने केद्र और अन्य संगठनों का आभार जताया

आरएस पुरा। सुचेतगढ़ बार्डर की आक्ट्राय पोस्ट से शव को सीधे हर्ष के पैतृक गांव ज्यौड़ियां लाया गया। हर्ष के पिता सुभाष नागोत्रा शनिवार दोपहर परिजनाें के साथ बेटे का शव लेने सीमा पर पहुंचे थे। पाकिस्तानी सेना ने हालांकि शव को सौंपने का समय दोपहर तीन बजे दिया था, लेकिन तीन घंटे के बिलंब के बाद शाम 6:20 बजे शव को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि आरएस पुरा प्रशासन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हर्ष के पिता सुभाष चंद्र ने केंद्र सरकार, मीडिया व अन्य संगठनों और लोगों का आभार जताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed