{"_id":"608ec5878ebc3ed2002f8313","slug":"jammu-and-kashmir-kashmir-employees-leave-jammu-with-darbar-movement-promised-to-meet-again","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: फिर मिलने का वादा कर जम्मू से रवाना हुए कश्मीर के कर्मचारी दरबार मूव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: फिर मिलने का वादा कर जम्मू से रवाना हुए कश्मीर के कर्मचारी दरबार मूव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Sun, 02 May 2021 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
अगले कुछ दिनों तक कश्मीर में परिजनों के साथ दिन बिताकर 11 मई से श्रीनगर स्थित नागरिक सचिवालय से कामकाज शुरू करेंगे।

darbar move
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दरबार मूव की नई व्यवस्था पर अमलीजामा पहनाते हुए शनिवार को जम्मू नागरिक सचिवालय के बाहर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 20 जेकेआरटीसी की बसों में कश्मीर आधारित कर्मचारी श्रीनगर के लिए रवाना हुए। यह कर्मचारी अगले कुछ दिनों तक कश्मीर में परिजनों के साथ दिन बिताकर 11 मई से श्रीनगर स्थित नागरिक सचिवालय से कामकाज शुरू करेंगे।

Trending Videos
रवाना होने के दौरान जम्मू के कई कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी और फिर जल्द मिलने का वादा भी किया। उपराज्यपाल प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इस बार दरबार मूव को स्थगित कर दिया है और यह फैसला लिया कि जम्मू व श्रीनगर दोनों जगह नागरिक सचिवालय में कामकाज होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- कोवाक्सिन की खेप पहुंची, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में 18 प्लस का टीकाकरण शुरू
इसके चलते जम्मू आधारित कर्मचारियों को जम्मू नागरिक सचिवालय व कश्मीर आधारित कर्मचारियों को श्रीनगर नागरिक सचिवालय से कामकाज करने का मौका मिल गया है।
सरकार ने हालांकि, सभी दरबार मूव के कर्मचारियों को विशेष व्यवस्था के तहत 25 हजार रुपये मूव अलाउंस देने को मंजूरी दी हुई है। दो मई को भी 500 कर्मचारी श्रीनगर के लिए जम्मू से रवाना होंगे।