{"_id":"614325678ebc3e0af40f5549","slug":"jammu-and-kashmir-news-including-bjp-purifies-yatra-track-with-gangajal-after-rahul-gandhi-s-vaishno-devi-visit-and-trilochan-murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच बड़ी खबरें: राहुल की वैष्णो देवी यात्रा पर घमासान, त्रिलोचन हत्याकांड में राजू गंजा ने बिल्ला को लेकर उगला ये सच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच बड़ी खबरें: राहुल की वैष्णो देवी यात्रा पर घमासान, त्रिलोचन हत्याकांड में राजू गंजा ने बिल्ला को लेकर उगला ये सच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 16 Sep 2021 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
राहुल गांधी की श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के उपरांत कटड़ा के मुख्य स्थानों पर गंगाजल का छिड़काव करने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से माफी मांगने को कहा है। उधर, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) नेता एवं पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या का दूसरे आरोपी बलवीर सिंह उर्फ बिल्ला को भी दिल्ली पुलिस ने जम्मू के डिग्याना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हत्या हरमीत ने की थी। वहीं, कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस नशेड़ियों पर भारी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि युवतियां भी इस दलदल में फंस रही हैं। पढ़ें प्रदेश की ऐसी ही प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
कांग्रेस सांसद एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के उपरांत कटड़ा के मुख्य स्थानों पर गंगाजल का छिड़काव करने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से माफी मांगने को कहा है। बुधवार को प्रेसवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल का अपमान किया है। जूते और चप्पल पहनकर गंगाजल का छिड़काव किया गया। इतना ही नहीं राहुल गांधी के आने पर भाजपा की ओर से कटड़ा की धरती को अपवित्र करार दिया गया, जोकि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विज्ञापन
Trending Videos
त्रिलोचन हत्याकांड में कई बड़े खुलासे: राजू गंजा ने बिल्ला को लेकर उगला ये सच, जेल में साथ रहे थे वजीर और हरमीत
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) नेता एवं पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या का दूसरे आरोपी बलवीर सिंह उर्फ बिल्ला को भी दिल्ली पुलिस ने जम्मू के डिग्याना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हत्या हरमीत ने की थी। हरमीत ने वजीर के खाने में नशे की गोलियां मिलाईं थीं। इसके बाद सोते हुए गोली मार दी। शव को चादर में लपेटकर बाथरूम में डाल दिया था। हथियार हरमीत ही लेकर आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विज्ञापन
विज्ञापन
खुलासा: नशे के दलदल में फंस रहीं कश्मीर की युवतियां, श्रीनगर में अब केवल चार आतंकी सक्रिय
जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस नशेड़ियों पर भारी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि युवतियां भी इस दलदल में फंस रही हैं। यह समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। श्रीनगर में आतंकियों को लेकर उन्होंने कहा कि यहां केवल चार आतंकी सक्रिय हैं। आईजीपी ने श्रीनगर के पोलो-ग्राउंड में इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में खेल आयोजन के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह बात बताई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमलों में मारे गए कश्मीरी पंडितों की याद में स्मारक, कुछ ऐसी होगी संरचना
साल 1990 से आतंकी हमलों में मारे गए कश्मीरी पंडितों की याद में जम्मू में तवी नदी के किनारे स्मारक बनाया जा रहा है। कश्मीरी पंडित समुदाय के एक समूह ने इसकी नींव रखी। माता भद्रकाली संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप पंडिता ने कहा कि सेना के युद्ध स्मारक की तर्ज पर जम्मू में पहली बार इस तरह का शहीदी स्मारक स्थापित किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन: पीएम को भेजे जाएंगे पांच लाख कार्ड, सात अक्तूबर तक होंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जम्मू-कश्मीर भाजपा 17 सितंबर से सात अक्तूबर तक सात मुख्य कार्यक्रम करेगी। इस संबंध में बुधवार को महासचिव संगठन अशोक कौल की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में हुई नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें