{"_id":"5e43fce78ebc3ee5bd55b0f4","slug":"jammu-and-kashmir-nia-files-supplementary-charge-sheet-against-four-jaish-terrorists","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: चार जैश आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: चार जैश आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Pranjal Dixit
Updated Wed, 12 Feb 2020 06:55 PM IST
सार
- देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का रच रहे थे षड़यंत्र
- पुलवामा हमले के मास्टर माइंड मुदस्सिर का सहयोगी है सज्जाद अहमद
विज्ञापन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को दिल्ली की विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। ये सभी आरोपी सज्जाद अहमद खान (27), बिलाल अहमद मीर (23), इश्फाक अहमद भट (24) और मेहराज (22) सभी पुलवामा के रहने वाले हैं।
पूरक आरोप पत्र में आरोप है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश जैश के आकाओं ने रची थी। ये चारों आरोपी इन योजनाओं को अंजा देने की योजना बना रहे थे । चारों आरोपियों में एक सज्जाद अहमद खान पिछले वर्ष पुलवामा हमले के मुख्य सजिशकर्ताओं में शामिल आतंकवादी मुदस्सिर अहमद खान के भी संपर्क में था। मुदस्सिर को सुरक्षा बलों ने 10 मार्च 2019 को पुलवामा के त्राल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
एक अन्य आरोपी इशफाक अहमद भट कश्मीर में जैश की जड़ें मजबूत करने के लिए काम कर था वह हथियारों की आपूर्ति करता था। मेहराजुद्दीन को एक हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पिछले वर्ष दाखिल हुई थी पहली चार्जशीट
सुरक्षा बलों ने पिछले वर्ष जैश का एक आतंकी माड्यल का खुलासा करते हुए इन चारों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ पहली चार्जशीट 16 सितंबर 2019 को दाखिल की गई थी। इन पर 120 बी और आईपीसीए धारा 18 के 121 ए, अधिनियम की 18ए, 38,39 और विस्फोट पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत जांच चल रही है।
Trending Videos
पूरक आरोप पत्र में आरोप है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश जैश के आकाओं ने रची थी। ये चारों आरोपी इन योजनाओं को अंजा देने की योजना बना रहे थे । चारों आरोपियों में एक सज्जाद अहमद खान पिछले वर्ष पुलवामा हमले के मुख्य सजिशकर्ताओं में शामिल आतंकवादी मुदस्सिर अहमद खान के भी संपर्क में था। मुदस्सिर को सुरक्षा बलों ने 10 मार्च 2019 को पुलवामा के त्राल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य आरोपी इशफाक अहमद भट कश्मीर में जैश की जड़ें मजबूत करने के लिए काम कर था वह हथियारों की आपूर्ति करता था। मेहराजुद्दीन को एक हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पिछले वर्ष दाखिल हुई थी पहली चार्जशीट
सुरक्षा बलों ने पिछले वर्ष जैश का एक आतंकी माड्यल का खुलासा करते हुए इन चारों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ पहली चार्जशीट 16 सितंबर 2019 को दाखिल की गई थी। इन पर 120 बी और आईपीसीए धारा 18 के 121 ए, अधिनियम की 18ए, 38,39 और विस्फोट पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत जांच चल रही है।