{"_id":"697bbde578494c71c70d1d63","slug":"jammu-jaish-terrorists-trying-to-infiltrate-from-kathua-and-samba-sectors-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: कठुआ और सांबा सेक्टर से घुसपैठ की फिराक में हैं जैश आतंकी, सीमा पार लॉन्चिंग पैड सक्रिय; अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: कठुआ और सांबा सेक्टर से घुसपैठ की फिराक में हैं जैश आतंकी, सीमा पार लॉन्चिंग पैड सक्रिय; अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
सार
इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में जैश के आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कठुआ और सांबा जिलों से सटी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जैश-ए मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। ऐसे इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में जैश के आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद कर रही है।
Trending Videos
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक सीमा पार एक लांचिंग पैड सक्रिय है जहां पांच से छह दहशतगर्दों की मौजूदगी देखी गई है। ये आतंकी लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते घुसपैठ की कोशिशों में जुटे हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद सीमा और उससे सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबल दुश्मन की हर नापाक हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार जैश के इस ग्रुप में पांच से छह आतंकी शामिल हैं जिनमें कुछ आत्मघाती हमलावर हैं। आतंकियों ने घुसपैठ के लिए रेकी भी की है और बीते एक सप्ताह से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आतंकी सांबा जिले के देग और बसंतर नाले तथा कठुआ सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की फिराक में हैं। इनपुट के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
सर्दी के मौसम में कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण आतंकी घुसपैठ के कई रूट बंद हो जाते हैं। ऐसे में आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते जम्मू क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते हैं। इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान की ओर से कठुआ, सांबा और जम्मू जिले से लगती सीमाओं पर घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। आरएस पुरा सेक्टर में कैमरे से लैस ड्रोन भेजे जाने और सांबा में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप गिराए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं जबकि सीमा क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
रामगढ़ में मारे गए घुसपैठिए के आतंकी गाइड होने की आशंका
25 जनवरी को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था। यह कार्रवाई माजरा पोस्ट के पास की गई जहां पाकिस्तान की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के लाहौर का निवासी बताया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह आतंकियों का गाइड हो सकता है और संभावित घुसपैठ के रास्तों की रेकी के लिए भेजा गया था। बात दें कि सांबा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा आतंकियों के लिए घुसपैठ की सबसे मुफीद रही है। ऐसे में आतंकी एक बार फिर इन रूट से घुसपैठ करने की फिराक में हैं।