Jammu Kashmir Election Result 2024: नौशेरा से गांदरबल-बडगाम और बिजबेहरा तक, जानें इन हॉट सीटों का क्या रहा हाल
10 साल बाद हो रहे प्रदेश में चुनाव में लोगों ने भी खूब जमकर हिस्सा लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। मतदान के बाद आज परिणाम का दिन था। देखें किस सीट पर किसने बारी बाजी।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना पूरी हो गई और परिणाम सबके सामने आ गए। प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंश गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश की जनता ने इन्हें अगले पांच साल के लिए मौका दिया है।
अंतिम परिणाम
चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस गठबंधन को 42, भाजपा को 29, कांग्रेस को छह, जेकेपीडीपी को तीन और जेपीसी-सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली। वहीं निर्दलीय सात सीट जीतने में कामयाब रहे।
इन वीआईपी सीटों पर ये दिग्गज आगे और पीछे
उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों से जीत गए हैं। वहीं जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता 22127 मतों से जीतने में कामयाब रहे। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा विधानसभा सीट से 9770 मतों से हार गईं। नौशेरा सीट से एनसी के उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 35069 वोट मिले। वहीं, भाजपा के रविंदर रैना को 27250 वोट मिले।
नौशेरा
नौशेरा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला रहा। यहां से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी रविंद्र रैना और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी के बीच सीधी टक्कर थी। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से रविंद्र रैना यहां से जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं रहा। इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इतना ही नहीं इस हार के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा सौंप दिया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी ने 7819 मतों से हराया। सुरिंदर को कुल 35069 वोट मिले वहीं सुरिंदर रैना को 27250 वोट मिले।
गांदरबल
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल विधानसभा सीट चुनावी मैदान में उतरे थे। इसके अलावा वह बडगाम से भी बतौर प्रत्याशी थे। वह दोनों जगह से जीतने में कामयाब रहे।गांदरबल से उमर के सामने पीडीपी के बशीर अहमद मीर मैदान में थे।
उमर अब्दुल्ला को यहां से 32727 मत मिले। उन्होंने अपने विरोधी पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 10574 मतों से मात दी। बशीर अहमद मीर को 22153 वोट मिले।
बडगाम
बडगाम विधानसभा सीट से भी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला ने सीधे मुकाबले में पीडीपी के सैयद मुंतजिर मेहदी को हरा दिया है। कश्मीर संभाग की इस सीट पर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीधी टक्कर थी। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहल्ला मेहदी ने जीत हासिल की थी। इस बार उमर अब्दुल्ला ने सैयद मुंतजिर मेहदी को 18485 वोटों के अंतर हरा दिया। उन्हें 36010 वोट मिले जबकि सैयद मुंतजिर मेहदी को 17525 मत मिले।
बिजबेहरा
बिजबेहरा विधानसभा सीट जम्मू-कश्मीर की हॉट सीट में शुमार थी। क्योंकि इस सीट पर पीडीपी से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में थी। भाजपा से सोफी यूसुफ और नेशनल कॉन्फ्रेंस से बशीर अहमद शाह वीरी मैदान में थे। लेकिन बाजी मारने में एनसी के बशीर अहमद कामयाब रहे। उन्होंने यहां 33299 वोट मिले। जबकि इल्तिजा मुफ्ती को 23529 मत मिले।
चन्नापुरा
जम्मू-कश्मीर की सभी विधानसभा की सीटों में से चन्नापुरा की सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों रही। इस सीट पर राज्य के कद्दावर नेता और राज्य की सरकार में शिक्षा मंत्री के साथ कई पदों पर रह चुके मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चुनावी मैदान में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) की तरफ से उतरे थे। बुखारी ने JKAP का गठन महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग होने के बाद 2020 में किया था और वो इस पार्टी के सबसे प्रमुख नेता हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो और बीजेपी के हिलाल अहमद वानी और नेशनल कांफ्रेंस से मुश्ताक गुरू के बीच मुकाबला था। लेकिन सभी को मात देते हुए एनसी के मुश्ताक गुरू ने मैदान फतह कर लिया। उन्हें 13717 वोट मिले।
जबकि जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को 8029 और पीडीपी के मोहम्मद इकबाल को 1450 मत मिले।
सेंट्रल शाल्टेंग
सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर कांग्रेस से पार्टी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा मैदान फतह करने में कामयाब रहे। उन्हें 18933 वोट मिले। यहां से जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार, पीडीपी से अब्दुल कयूम भट और आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से रियाज अहमद मीर ने ताल ठोकी थी। हालांकि यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इरफान शाह ने सभी को टक्कर दी। वह दूसरे नंबर पर रहे।उन्हें 4538 मत मिले।