{"_id":"67025cb9f988f715f90e2232","slug":"jammu-kashmir-election-bjp-s-victory-in-jammu-and-kashmir-is-certain-sofi-yusuf-rejected-exit-polls-2024-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu & Kashmir Election: 'भाजपा की जम्मू-कश्मीर में जीत पक्की', Exit Polls को सोफी यूसुफ ने किया खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu & Kashmir Election: 'भाजपा की जम्मू-कश्मीर में जीत पक्की', Exit Polls को सोफी यूसुफ ने किया खारिज
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 06 Oct 2024 03:18 PM IST
सार
भाजपा के श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने एक्जिट पोल्स को खारिज करते हुए दावा किया है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी।
विज्ञापन
सोफी यूसुफ
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने कहा, एक्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे, भले ही छोटे मार्जिन से, लेकिन कुछ निर्दलीय उम्मीदवार हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और सरकार बनाने का अधिकार हासिल करेगी।
भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए बहुत काम किया है और लोगों ने इसे सराहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों का लोगों ने समर्थन किया है और वे भाजपा को वोट देंगे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। इस चुनाव में कई पार्टियों ने हिस्सा लिया है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस शामिल हैं।
Trending Videos
भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए बहुत काम किया है और लोगों ने इसे सराहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों का लोगों ने समर्थन किया है और वे भाजपा को वोट देंगे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। इस चुनाव में कई पार्टियों ने हिस्सा लिया है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Anantnag, J&K: On exit polls, Srigufwara-Bijbehara BJP candidate Sofi Yousuf says, "Exit polls cannot be trusted. We will form the government in Haryana, even though with a smaller margin, but some independent candidates want to join us. In J&K, BJP will emerge as the… pic.twitter.com/RxT1g3KFuG
— ANI (@ANI) October 6, 2024