सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir kishtwar villagers rejoiced para archer Sheetal Devi received Arjuna Award

जम्मू कश्मीर की बेटी ने बढ़ाया मान: शीतल देवी को राष्ट्रपति से मिला अर्जुन अवॉर्ड तो झूम उठे ग्रामीण

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 09 Jan 2024 04:23 PM IST
सार

किश्तवाड़ में शीतल देवी के पैतृक गांव लोई धार में  खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि जब गांव की बेटी को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलते हुए देखा तो वे गर्व झूम उठे।

विज्ञापन
jammu kashmir kishtwar villagers rejoiced para archer Sheetal Devi received Arjuna Award
शीतल देवी को अर्जुन अवॉर्ज मिलने की खुशी में परिजनों को सम्मानित करते हुए - फोटो : राजेश
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर हौसला हो तो बिना भुजाओं के भी तीर निशाने पर लगाए जा सकते हैं। इस बात सच करके दिखाया है जम्मू कश्मीर की बेटी शीतल देवी ने। शीतल ने बिना हाथों के पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराया। विश्व की नंबर- 1 पैरा तीरंदाज की इस उपलब्धि पर मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में जब अर्जुन पुरस्कार के लिए शीतल देवी का नाम लिया गया तो पूरा हॉल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर भी उनके इस वीडियो को जमकर साझा किया जा रहा है। देशभर में लोगों ने दिल खोल कर गोल्डन गर्ल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। हर कोई उन्हें अवॉर्ड लेते देख खुश हो रहे था। उन्हें देखकर सिर्फ यही लग रहा था कि शारीरिक अक्षमता या कोई और बाधा होने के बावजूद अगर मनोबल ऊंचा रखा जाए तो मंजिल पाई जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शीतल देवी ने बीते साल चीन में आयोजित चौथे पैरा एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, 2023 में चेक गणराज्य के पिल्सेन में आयोजित विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में एक रजत पदक पर कब्जा जमाया। एशियन गेम्स में धमाल मचाने के बाद जब शीतल वापस भारत आईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जज्बे को सराहा था। एशियन गेम्स में तीन मेडल जीतने के बाद अब शीतल इसी साल पेरिस पैरालंपिक खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

किश्तवाड़ में शीतल देवी के पैतृक गांव लोई धार में  खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि जब गांव की बेटी को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलते हुए देखा तो वे गर्व झूम उठे। एक छोटे से गांव से निकल कर बिना हाथों के शीतल ने देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। अब इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से अर्जुन मिला है। 



इस खुशी एसडीएम छात्रु शौकत हयात ने अन्य अधिकारियों के साथ शीतल देवी के परिजनों को हार पहनाकर और मिठाई खिलाई कर उन्हें सम्मानित किया। एसडीएम शौकत हयात ने कहा कि शीतल के साथ उनके परिजन भी इस समय दिल्ली में है। ऐसे में उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुशी साझी की। शीतल देवी को सिर्फ उनके गांव के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को नाज है। शीतल ने हिम्मत और कड़ी मेहनत के दम पर दुनिया में भारत का परचम लहराया है। 

ये भी पढ़ें- Sheetal Devi: पैरा तीरंदाज शीतल देवी को मिला अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed