Jammu: ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेंगी मोबाइल वैन, मुख्य सचिव ने की समीक्षा
मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने जम्मू में खाद्य सुरक्षा की समीक्षा करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए और ग्रामीण इलाकों में जांच के लिए दस मोबाइल वैन खरीदने का निर्णय लिया। विभाग ने अब तक 10,620 नमूने उठाए, 718 मामलों में कार्रवाई की और 84.33 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
विस्तार
मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने खाद्य सुरक्षा संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के साथ ही कड़ी निगरानी का आदेश दिया। दो अतिरिक्त अत्याधुनिक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना और दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच तथा निगरानी बढ़ाने के लिए दस फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन खरीदने पर चर्चा हुई।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त स्मिथा सेठी ने बताया कि 7,080 नमूनों के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले विभाग ने पहले ही 10,620 निगरानी नमूने उठा लिए हैं। सिविल न्यायनिर्णयन प्रक्रिया (धारा 30) के अंतर्गत कुल 718 अभियोग चलाए गए हैं, जिनमें से 671 मामलों का निपटारा करते हुए 84.33 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
असुरक्षित खाद्य पदार्थों से संबंधित 21 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से दस में जुर्माना और कारावास की सजा हुई है। बैठक में बताया गया कि नवंबर में घी पर एक विशेष अभियान के तहत 80.78 किग्रा स्टॉक जब्त किया गया। में 41 नमूनों में से 12 गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। कार्रवाई के लिए सूचना एफएसएसएआई और उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा गुजरात सहित संबंधित राज्यों के साथ साझा की गई है। पॉली पैक दूध के 95 नमूनों में से केवल दो ही विफल रहे। पैक पानी बोतल के 32 नमूने की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए ईट राइट इनिशिएटिव प्रशिक्षण शुरू होगा :
उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग अगली तिमाही में सभी जिलों में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए ‘ईट राइट इनिशिएटिव’ और संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को बाजार पर विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली वस्तुओं के संबंध में कड़ी निगरानी रखने और जनशक्ति की कमी को पूरा करने के लिए प्रवर्तन कर्मचारियों के युक्तिकरण और सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त, जम्मू और कश्मीर के संभागीय आयुक्त, स्वास्थ्य सचिव, सचिव विधि आदि लोग मौजूद रहे।
विधु शेखर होंगे जम्मू के नए अतिरिक्त उपायुक्त
प्रदेश सरकार ने जेकेएएस अधिकारियों को कार्यभार साैंप दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहे पंकज मगोत्रा को कमांड एरिया विकास निदेशक, प्रबंध निदेशक केबल कार कारपोरेशन सैय्यद कमर सज्जाद को पर्यटन विभाग में निदेशक लगाया गया है। उनके पास केबल कार कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहे विधु शेखर को अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू तैनात किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग ने छह अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मोहम्मद अकरम, आलिया इतिखार, शाैकत अली, सुनील कुमार शर्मा, जगदीश कुमार, मोहम्मद इकबार राथर शामिल हैं। इस बारे में प्रधान सचिव संतोष वैद्य ने आदेश जारी किए हैं।