सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Panic due to increasing incidents of crime in Jammu, BJP appeals to Lieutenant Governor to incr

Jammu Kashmir: जम्मू में अपराध की बढ़ती घटनाओं से दहशत, भाजपा का उपराज्यपाल से सुरक्षा बढ़ाने की अपील

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Thu, 06 Feb 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा ने जम्मू में बढ़ते अपराध को लेकर उपराज्यपाल से सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस गश्त बढ़ाने और भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Jammu Kashmir: Panic due to increasing incidents of crime in Jammu, BJP appeals to Lieutenant Governor to incr
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा - फोटो : डीपीआईआर, जम्मू कश्मीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू में बढ़ते अपराध ने आम नागरिकों के साथ प्रदेश भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। शहर व आसपास के इलाकों में एक के बाद एक आपराधिक वारदात से यहां लोगों में दहशत है, वहीं भाजपा पर भी आम लोगों की जवाबदेही का दबाव बढ़ रहा है। पार्टी से इस मुद्दे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक भी पहुंचाया है।

Trending Videos


प्रदेश भाजपा के महासचिव व विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने जम्मू में बढ़ते अपराध को लेकर उपराज्यपाल का ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने प्रदेश प्रशासन से लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि जम्मू व आसपास के इलाकों में चोरी, हत्या, डकैती आदि की घटनाओं में वृद्धि से अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। बढ़ती कानून-व्यवस्था की समस्या लोगों में डर पैदा कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके लिए जरूरी है कि पुलिस व्यवस्था बढ़ाने के साथ कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए। बढ़ता अपराध न केवल लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि पर्यटन व आर्थिक विकास को भी प्रभावित करता है। पुलिस गश्त बढ़ाने, विशेष कार्य बल स्थापित करने व अपराधियों को रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी जैसी तकनीक का अधिक लाभ उठाया जाए। उन्होंने युवाओं को प्रभावित करने वाली नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ सख्त उपायों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसमें पुनर्वास कार्यक्रमों के साथ जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया जाए। 

असामाजिक तत्व शहर के माहौल को खराब कर रहे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा का कहना है कि जम्मू में कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को पूरी सख्ती के साथ ऐसे मामलों से निपटना चाहिए, ताकि दूसरी बार अपराधी सिर न उठा सकें। हम सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं के मामलों को लेकर उपराज्यपाल से फिर मिलेंगे। पुलिस को अपनी मुस्तैदी बढ़ाने की जरूरत है।

भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होपूर्व मेयर राजिंदर शर्मा का मानना है कि अचानक जम्मू व आसपास के इलाकों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं के पीछे का मुख्य कारण भूमाफिया का सक्रिय होना है। इसके लिए सरकार को जल्द ऐसी सरकारी जमीनों की पहचान करके अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए, जिससे अपराधी खुद व खुद भाग जाएंगे। ईमानदार और जोशीले पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाए, ताकि अपराधियों व भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed