सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu-Kashmir: PSA imposed on MP Akbar Lone's son Hilal Lone, six leaders of Valley are still closed

जम्मू-कश्मीर: सांसद मो. अकबर लोन के बेटे हिलाल पर लगा पीएसए, अबतक घाटी के छह नेता हैं बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Mon, 10 Feb 2020 06:12 PM IST
विज्ञापन
Jammu-Kashmir: PSA imposed on MP Akbar Lone's son Hilal Lone, six leaders of Valley are still closed
लोकसभा सांसद मोहम्मद अकबर लोन - फोटो : ANI
विज्ञापन
नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सांसद मोहम्मद अकबर लोन के बेटे हिलाल लोन को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगा दिया है। कश्मीर के कद्दावर नेताओं की हिरासत की अवधि छह महीने पूरी होने के साथ ही इन्हें अब जन सुरक्षा कानून (पीएसए) में निरुद्ध किया जाने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत चार नेताओं के बाद शनिवार को पीडीपी के पूर्व मंत्री नईम अख्तर पर भी पीएसए लगा दिया गया था। 
Trending Videos


नईम घाटी की मुख्यधारा की पार्टियों के छठे नेता हैं, जिन पर पीएसए लगाया गया था। सबसे पहले नेकां प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला पर 15 सितंबर को पीएसए लगाया गया था। बाद में दिसंबर में इसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया। गुरवार को उमर, महबूबा के साथ ही महबूबा के मामा सरताज मदनी व नेकां महासचिव अली मोहम्मद सागर पर पीएसए लगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


नईम को पीएसए में निरुद्ध करने के बाद गुपकार रोड स्थित एक सरकारी बंगले में रखा गया था। अब इन्हें तीन महीने तक बिना किसी ट्रायल के जेल में रखा जा सकता है। गुरूवार को एमएलए हॉस्टल से रिहा किए जाने के तत्काल बाद पीडीपी के वरिष्ठ नेता और महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी व नेकां के जनरल सेक्रेटरी अली मोहम्मद सागर पर पीएसए लगाने के बाद गुपकार स्थित सरकारी बंगले में ले जाया गया। 

नेकां के पूर्व एमएलसी डॉ. बशीर वीरी को गुरूवार को रिहा करने के बाद घर पर ही नजरबंद किया गया था। नईम, सागर व मदनी को गुपकार रोड स्थित सरकारी बंगले एम 5 में एक साथ रखा गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद गनी लोन, पीडीपी नेता वहीद, पीडीपी नेता अब्दुल कयूम वानी को भी एमएलए हॉस्टल से रिहा किया गया। अमर उजाला ने गुरूवार के अंक में यह खबर प्रकाशित की थी कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन एहतियातन बंदी बनाए गए नेताओं की हो रही क्रमबद्ध रिहाई के बाद उन पर पीएसए के तहत कार्रवाई कर सकता है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को राज्यसभा में बताया था कि राज्य में 389 लोग पीएसए में बंद हैं। अगस्त 2019 के बाद से 444 लोगों पर पीएसए लगाया गया था। इनमें से 55 लोगों को रिहा किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed