सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir: Stone pelting in Bhaderwah amid tense situation, curfew in Doda-Kishtwar

Prophet Remarks Row: तनावपूर्ण स्थिति के बीच भद्रवाह में पथराव, डोडा-किश्तवाड़ में कर्फ्यू, श्रीनगर में बाजार बंद, देर रात तक गश्त जारी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 11 Jun 2022 12:28 AM IST
सार

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जम्मू कश्मीर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए श्रीनगर के साथ ही डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। एडीजीपी और मंडलायुक्त भद्रवाह में कैंप कर रहे हैं।

विज्ञापन
jammu kashmir: Stone pelting in Bhaderwah amid tense situation, curfew in Doda-Kishtwar
जम्मू कश्मीर में बवाल के बाद श्रीनगर लाल चौक पर तैनात सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पैगंबर मोहम्मद पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में शुक्रवार को तनाव बना रहा। भद्रवाह में कई जगह पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। डोडा और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू रहा, जबकि रामबन में धारा 144 लगा दी गई है। रामबन व श्रीनगर के कुछ इलाकों में बाजार पूरी तरह बंद रहे।  

Trending Videos

संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स की तैनाती

तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए श्रीनगर के साथ ही डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया, हालांकि श्रीनगर में रात नौ बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। एडीजीपी और मंडलायुक्त भद्रवाह में कैंप कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया

सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार को दोनों अफसरों ने किश्तवाड़ पहुंचकर भी स्थिति का जायजा लिया। मंडलायुक्त के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भद्रवाह व किश्तवाड़ में वीरवार को ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। शुक्रवार को भद्रवाह में कुछ लोग पाबंदियां तोड़कर सड़कों पर उतर आए।

नारेबाजी करते हुए सुरक्षा बलों पर पथराव

उन्होंने नारेबाजी करते हुए सुरक्षा बलों पर पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पथराव कर रहे लोगों को खदेड़कर घर के अंदर कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। लगातार माइक से कर्फ्यू लगाए जाने और नियमों को न तोड़ने की हिदायत दी जा रही है। 

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शन

अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा की नेता रहीं नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषणबाजी से वीरवार शाम भद्रवाह इलाके में तनाव फैल गया था। भड़काऊ भाषणों के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए थे।

दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई

नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण कथित तौर पर एक मस्जिद से दिया गया था। वहीं, एक अन्य घटना में किसी ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिससे तनाव और बढ़ गया। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भड़काऊ भाषण मामले में कार्रवाई की गई

पुलिस ने आगाह किया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा कि भड़काऊ भाषण मामले में कार्रवाई की गई है। भद्रवाह थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्रीनगर के कई इलाकों में प्रदर्शन

श्रीनगर में टिप्पणी के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए। शहर के लाल चौक, बटमालू, टेंगपोरा और अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। तख्तियां थामे पुरुषों और महिलाओं ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। श्रीनगर में अफ वाहें रोकने के लिए एहतियातन दोपहर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया, रात लगभग 9 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई।

राजोरी व पुंछ में आज बंद का आह्वान

राजोरी/पुंछ। नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में राजोरी व पुंछ में मुस्लिम संगठनों ने शनिवार को शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है। इस दौरान कोई धरना-प्रदर्शन नहीं होगा, सिर्फ बाजार बंद रहेगा। किसी प्रकार को जुलूस नहीं निकलेगा। लद्दाख के कारगिल में भी पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयान का जोरदार विरोध किया गया।

कारगिल में भी सड़क पर उतरे लोग 

जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग द्रास बाजार में पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ नारेबाजी की। गोसिया मस्जिद के जुमा इमाम कारी अब्दुल गफूर और पूर्व इमाम हाजी अब्दुल करीम ने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करना बड़ा जुर्म है, जिसकी सजा भी बड़ी होनी चाहिए। ब्यूरो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed