{"_id":"66a5f0ca418855b00c0cab0b","slug":"jammu-kashmir-weather-srinagar-records-season-hottest-night-3rd-highest-minimum-temperature-in-132-years-2024-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"JK Weather: श्रीनगर में दर्ज हुई सीजन की सबसे गर्म रात, 132 वर्षों में तीसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
JK Weather: श्रीनगर में दर्ज हुई सीजन की सबसे गर्म रात, 132 वर्षों में तीसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर
Published by: गुलशन कुमार
Updated Sun, 28 Jul 2024 12:48 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। यहां तापामान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन में सबसे गर्म रात है।
विज्ञापन
श्रीनगर में बारिश
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
मानसून की सक्रियता अभी तक जम्मू कश्मीर में कुछ खास नहीं नजर आ पा रही है। नतीजतन लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू संभाग के साथ ही कश्मीर घाटी में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। यहां तापामान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन में सबसे गर्म रात है।
Trending Videos
तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था और पिछले 132 वर्षों में तीसरा सबसे अधिक तापमान रहा। यह जानकारी स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता की तरफ से दी गई है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 2021 को दूसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि, 21 जुलाई 1988 को अब तक का सबसे अधिक तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि रविवार को जम्मू कश्मीर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जम्मू में सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल सकती है।