{"_id":"68a060d132ad7d9eee0eda58","slug":"kishtwar-cloudbuseeing-the-devastation-people-kept-praying-for-survival-and-chanting-jai-mata-di-jai-mata-di-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kishtwar Cloudburst: 'जय माता दी... जय माता दी' बोलते रहे लोग, वायरल वीडियो में दिखी तबाही की भयानक तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kishtwar Cloudburst: 'जय माता दी... जय माता दी' बोलते रहे लोग, वायरल वीडियो में दिखी तबाही की भयानक तस्वीर
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 16 Aug 2025 04:32 PM IST
सार
किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने की भयावह घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग 'जय माता दी' कहते हुए जान बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों की चीख-पुकार ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
विज्ञापन
किश्तवाड़ आपदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ चशोती में बादल फटने से मची तबाही के वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार है। इन वीडियो से साफ दिख रहा है कि जब बादल फटा तो कैसे लोग चीखने चिल्लाने लगे। एक वीडियो में तो लोग जय माता दी, जय माता दी बोलते सुनाई दे रहे हैं।
Trending Videos
वे माता से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछेक वीडियो में सामने से तेज रफ्तार आ रहा कीचड़ दिख रहा है। जिससे लोग बचने का प्रयास करते एक घर में घुस रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो ये भी दिख रहा है कि एक पत्थर के नीचे व्यक्ति बुत बना हुआ पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी के साथ कुछ जिंदा भी मलबे से निकलने का संघर्ष कर रहे हैं। इस वीडियो में सेना के जवान दिख रहे हैं, जो मदद का प्रयास कर रहे हैं। कई वीडियो में बादल फटने के बाद ढहते हुए मकान, नालों में तेज रफ्तार लकड़ियां और पत्थर आते दिख रहे हैं। हर कोई इस देखकर चीखता चिल्लाता नजर आ रहा है। एंबुलेंस और वाहनों में कीचड़ से सने लोगों के चेहरों पर तबाही का मंजर साफ दिख रहा है।
कीचड़ से फट गए फेफड़े किश्तवाड़ त्रासदी का मंजर डराने वाला है। सूत्राें का कहना है कि कुछ शव ऐसे भी मिले। जो क्षत विक्षत हो चुके थे। फेफड़े में कीचड़ भर गया था। मलबे में कई शव खून से सने थे। टूटी पसलियां और अंग बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों, सेना के जवानों और पुलिस ने घायलों को घंटों मशक्कत के बाद कीचड़ भरे इलाके से खोदकर अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया ।