{"_id":"68adf3f88f255c225d08628f","slug":"ladakh-news-cabinet-minister-news-srinagar-news-c-10-agr1006-696487-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: केंद्रीय मंत्री रिजिजू के काफिले के आगे नदी में गिरी गाड़ी, दो लोगों को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: केंद्रीय मंत्री रिजिजू के काफिले के आगे नदी में गिरी गाड़ी, दो लोगों को बचाया
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Tue, 26 Aug 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
kiran rijeju
विज्ञापन
द्रास (लद्दाख)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को बताया कि लद्दाख के द्रास के पास एक वाहन के नदी में गिरने के बाद उसमें सवार दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। रिजिजू ने ''एक्स'' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब उनका काफिला द्रास की ओर जा रहा था।
रिजिजू ने लिखा लद्दाख में द्रास पहुंचने से ठीक पहले, हमारे काफिले के ठीक आगे एक गाड़ी नदी में गिर गई। सौभाग्य से हम समय पर वहां थे और दोनों लोग बच गए।
उन्होंने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में मिले शानदार स्वागत और अनुभव के लिए गांदरबल और कारगिल के जिला प्रशासनों का भी आभार जताया। रिजिजू ने गाइड मोहम्मद सिद्दीक मीर को भी गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में वास्तविक विकास हो रहा है।
उन्होंने ''एक्स'' पर लिखा, कारगिल जाते समय सोनमर्ग में यादगार पल बिताए। गांदरबल और कारगिल के दोनों प्रशासनों का आभारी हूं। वरिष्ठ गाइड मोहम्मद सिद्दीक मीर और सोनमर्ग के अन्य दोस्तों का शानदार साथ के लिए धन्यवाद। वास्तविक विकास अब हो रहा है। कश्मीर के आम लोग बेहतरीन मेज़बान हैं और वे दुश्मनों द्वारा की गई हिंसा के सख्त खिलाफ हैं। इस बीच रिजिजू ने बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में रहने संबंधी एक कार्यकर्ता और पूर्व योजना आयोग सदस्य सैयदा हमीद की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमीद मानवता के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं और उन्हें अवैध प्रवासियों का समर्थन नहीं करना चाहिए।
Trending Videos
रिजिजू ने लिखा लद्दाख में द्रास पहुंचने से ठीक पहले, हमारे काफिले के ठीक आगे एक गाड़ी नदी में गिर गई। सौभाग्य से हम समय पर वहां थे और दोनों लोग बच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में मिले शानदार स्वागत और अनुभव के लिए गांदरबल और कारगिल के जिला प्रशासनों का भी आभार जताया। रिजिजू ने गाइड मोहम्मद सिद्दीक मीर को भी गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में वास्तविक विकास हो रहा है।
उन्होंने ''एक्स'' पर लिखा, कारगिल जाते समय सोनमर्ग में यादगार पल बिताए। गांदरबल और कारगिल के दोनों प्रशासनों का आभारी हूं। वरिष्ठ गाइड मोहम्मद सिद्दीक मीर और सोनमर्ग के अन्य दोस्तों का शानदार साथ के लिए धन्यवाद। वास्तविक विकास अब हो रहा है। कश्मीर के आम लोग बेहतरीन मेज़बान हैं और वे दुश्मनों द्वारा की गई हिंसा के सख्त खिलाफ हैं। इस बीच रिजिजू ने बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में रहने संबंधी एक कार्यकर्ता और पूर्व योजना आयोग सदस्य सैयदा हमीद की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमीद मानवता के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं और उन्हें अवैध प्रवासियों का समर्थन नहीं करना चाहिए।