{"_id":"67a7de20c3fababe12030928","slug":"ladakh-news-jammu-news-c-10-1-jmu1041-541711-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: वायुसेना ने बर्फबारी में फंसे 24 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: वायुसेना ने बर्फबारी में फंसे 24 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। वायुसेना ने शनिवार को कारगिल और श्रीनगर के बीच फंसे 24 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। एक अधिकारी ने बताया कि एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा से 12 यात्रियों को निकालकर श्रीनगर लाया गया। इतने ही यात्रियों को कारगिल पहुंचाया गया है।
सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध रहने से लद्दाख के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सड़क संपर्क कटने से लोगों के पास हवाई मार्ग ही विकल्प रहता है, लेकिन कॉमर्शियल फ्लाइट में किराया अधिक होता है। ऐसी स्थिति में वायुसेना की ओर से कारगिल कूरियर सेवा शुरू की गई है। बर्फबारी में फंसने या श्रीनगर-
लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने
पर कूरियर सेवा से यात्रियों को निकाला जाता है।
कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नितिन यादव ने कारगिल हवाई अड्डे पर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की।
Trending Videos
जम्मू। वायुसेना ने शनिवार को कारगिल और श्रीनगर के बीच फंसे 24 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। एक अधिकारी ने बताया कि एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा से 12 यात्रियों को निकालकर श्रीनगर लाया गया। इतने ही यात्रियों को कारगिल पहुंचाया गया है।
सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध रहने से लद्दाख के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सड़क संपर्क कटने से लोगों के पास हवाई मार्ग ही विकल्प रहता है, लेकिन कॉमर्शियल फ्लाइट में किराया अधिक होता है। ऐसी स्थिति में वायुसेना की ओर से कारगिल कूरियर सेवा शुरू की गई है। बर्फबारी में फंसने या श्रीनगर-
विज्ञापन
विज्ञापन
लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने
पर कूरियर सेवा से यात्रियों को निकाला जाता है।
कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नितिन यादव ने कारगिल हवाई अड्डे पर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की।