{"_id":"69091907bbae24cc970093b6","slug":"ladakh-news-jammu-news-c-10-jmu1045-753691-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: एलजी की रक्षा मंत्री के साथ लद्दाख के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jammu News: एलजी की रक्षा मंत्री के साथ लद्दाख के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर चर्चा
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                कविंद्र गुप्ता ने बताया कि सर्दियों में लद्दाख के देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने सोमवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के लिए कल्याणकारी पहलों और हवाई संपर्क उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की। खासकर सर्दियों में लद्दाख के देश के बाकी हिस्सों से कटने का मुद्दा उठाया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एलजी ने रक्षा मंत्री को लद्दाख के लोगों की विशिष्ट चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सर्दियों में जलवायु परिस्थितियों के चलते पहुंच सीमित हो जाती है। ऑपरेशन सद्भावना के तहत मानवीय सहायता देने में मंत्रालय के निरंतर सहयोग की मांग की। ऑपरेशन सद्भावना भारतीय सेना की एक पहल है जो लद्दाख के दूरदराज के क्षेत्रों में सद्भावना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
गुप्ता ने सर्दियों में निर्बाध आपूर्ति और आपातकालीन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हवाई संपर्क को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कारगिल-थोइस-चंडीगढ़ के बीच हवाई सेवाओं को जारी रखने का अनुरोध किया और भारी बर्फबारी के कारण सड़क संपर्क बंद रहने की स्थिति में आवश्यक रसद, यात्री आवाजाही और चिकित्सा निकासी की सुविधा के लिए लेह और दिल्ली के बीच हवाई रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एलजी ने सीमावर्ती निवासियों के कल्याण के लिए नागरिकों की चिकित्सा निकासी और लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास में सेना की निरंतर भूमिका के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने एलजी को लद्दाख में संपर्क में सुधार और मानवीय सहायता के दायरे का विस्तार करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में रक्षा मंत्रालय द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने सोमवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के लिए कल्याणकारी पहलों और हवाई संपर्क उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की। खासकर सर्दियों में लद्दाख के देश के बाकी हिस्सों से कटने का मुद्दा उठाया।
एलजी ने रक्षा मंत्री को लद्दाख के लोगों की विशिष्ट चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सर्दियों में जलवायु परिस्थितियों के चलते पहुंच सीमित हो जाती है। ऑपरेशन सद्भावना के तहत मानवीय सहायता देने में मंत्रालय के निरंतर सहयोग की मांग की। ऑपरेशन सद्भावना भारतीय सेना की एक पहल है जो लद्दाख के दूरदराज के क्षेत्रों में सद्भावना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            गुप्ता ने सर्दियों में निर्बाध आपूर्ति और आपातकालीन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हवाई संपर्क को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कारगिल-थोइस-चंडीगढ़ के बीच हवाई सेवाओं को जारी रखने का अनुरोध किया और भारी बर्फबारी के कारण सड़क संपर्क बंद रहने की स्थिति में आवश्यक रसद, यात्री आवाजाही और चिकित्सा निकासी की सुविधा के लिए लेह और दिल्ली के बीच हवाई रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा।
एलजी ने सीमावर्ती निवासियों के कल्याण के लिए नागरिकों की चिकित्सा निकासी और लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास में सेना की निरंतर भूमिका के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने एलजी को लद्दाख में संपर्क में सुधार और मानवीय सहायता के दायरे का विस्तार करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में रक्षा मंत्रालय द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।