सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Ladakh News: Water crisis in 12% villages in Ladakh, new technology of LNP will solve it, water will be availa

Ladakh News: लद्दाख में 12% गांवों में जल संकट, एलएनपी की नई तकनीक से होगा समाधान, Ice Stupa से मिलेगा पानी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Mon, 16 Dec 2024 12:13 PM IST
सार

लद्दाख के 12 फीसदी गांवों में जल संकट का सामना करते हुए, एलएनपी ने नई आइस स्तूप तकनीक से पानी संजोने का समाधान पेश किया है।

विज्ञापन
Ladakh News: Water crisis in 12% villages in Ladakh, new technology of LNP will solve it, water will be availa
आइस स्तूप - फोटो : @Support the Guardian
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लद्दाख के 12 फीसदी गांवों में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक दशक में लेह न्यूट्रिशन प्रोजेक्ट (एलएनपी) ने जल संरक्षण परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। इसमें कृत्रिम ग्लेशियरों और जलाशयों का निर्माण शामिल है। हाल के वर्षों में संगठन ने अपनी कोशिशों को बेहतर बनाने के लिए नवीन तकनीकों और उपायों की ओर रुख किया है।

Trending Videos


पिछले वर्ष एलएनपी ने एक सौर ऊर्जा संचालित जल उठाने की प्रणाली का परीक्षण किया। इसे कृत्रिम ग्लेशियर बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। हालांकि, यह परियोजना उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हार न मानते हुए टीम ने अपने दृष्टिकोण में सुधार किया और इस वर्ष एक नई तकनीक पेश की। इसमें पानी को पाइप के माध्यम से ऊंचाई तक उठाकर स्प्रे किया जाता है, जिससे यह प्राकृतिक रूप से जमकर आइस स्तूप का रूप ले लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह नई प्रणाली तीन दिन पहले नांग गांव में स्थापित की गई। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सर्दी के मौसम में एक बड़ा आइस स्तूप बनाने की उम्मीद है। इस पहल का नेतृत्व करने वाले लोटस ग्यात्सन ने कहा, यह प्रयोगात्मक परियोजना ईवाई फाउंडेशन और सस्टेन प्लस द्वारा समर्थित है, जो क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास को दर्शाती है।

लद्दाख में विकसित आइस स्तूपा मौसमी जलाशय के रूप में कार्य करते हैं, जो सर्दियों में पानी को बर्फ के रूप में संग्रहीत करते हैं और गर्मियों में इसे धीरे-धीरे छोड़ते हैं, जिससे सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्थायी जल प्रबंधन की उम्मीद जगी है। जल संकट के कारण लद्दाख में आजीविका और कृषि चक्र खतरे में हैं। ऐसे समाधान अन्य शुष्क क्षेत्रों के लिए भी एक मॉडल बन सकते हैं, जो इसी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed