{"_id":"6924bb8ff53fb2007304e7ff","slug":"leh-painting-competion-power-project-station-srinagar-news-c-264-1-sr11004-107790-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: चित्रकला में दिखाई प्रतिभा, ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: चित्रकला में दिखाई प्रतिभा, ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश
विज्ञापन
केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता राष्ट्रीय जलविद्युत निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण व
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के माध्यम से एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन ने ऊर्जा संरक्षण 2025 पर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रशासनिक सचिव भानु प्रभा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। प्रशासनिक सचिव ने माता-पिता से आग्रह किया कि वे छात्रों को सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने लद्दाख पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर भी चर्चा की और कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगी। पावर स्टेशन के प्रमुख संजय कुमार राय ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया।
प्रतियोगिता में लेह और कारगिल दोनों जिलों से कुल 102 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें ग्रुप ए (कक्षा 5–7) के 51 और ग्रुप बी (कक्षा 8–10) के 51 छात्र शामिल थे। ग्रुप ए के विजेताओं में आलिया जैनब जाफरी (प्रथम पुरस्कार) सवाब पब्लिक स्कूल बारू, स्टान्जिन गावा (द्वितीय पुरस्कार) एलपीएस लेह, स्टान्जिन फंत्सोक (तृतीय पुरस्कार) डीपीएस लेह रहे। ग्रुप बी के विजेता स्कालजांग ल्हामो (प्रथम पुरस्कार) जेएनवी लेह, स्टान्जिन चोसयांग्स (द्वितीय पुरस्कार) द्रुक पद्मा कार्पो लेह, स्टान्जिन ग्यालपो (तृतीय पुरस्कार) जेएनवी कारगिल रहे।
इसके अतिरिक्त दोनों समूहों में 10 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 20,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तथा सांत्वना पुरस्कार 7,500 रुपये (प्रत्येक) प्रदान किए गए। ये विजेता अब दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Trending Videos
लेह। ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के माध्यम से एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन ने ऊर्जा संरक्षण 2025 पर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रशासनिक सचिव भानु प्रभा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। प्रशासनिक सचिव ने माता-पिता से आग्रह किया कि वे छात्रों को सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने लद्दाख पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर भी चर्चा की और कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगी। पावर स्टेशन के प्रमुख संजय कुमार राय ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में लेह और कारगिल दोनों जिलों से कुल 102 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें ग्रुप ए (कक्षा 5–7) के 51 और ग्रुप बी (कक्षा 8–10) के 51 छात्र शामिल थे। ग्रुप ए के विजेताओं में आलिया जैनब जाफरी (प्रथम पुरस्कार) सवाब पब्लिक स्कूल बारू, स्टान्जिन गावा (द्वितीय पुरस्कार) एलपीएस लेह, स्टान्जिन फंत्सोक (तृतीय पुरस्कार) डीपीएस लेह रहे। ग्रुप बी के विजेता स्कालजांग ल्हामो (प्रथम पुरस्कार) जेएनवी लेह, स्टान्जिन चोसयांग्स (द्वितीय पुरस्कार) द्रुक पद्मा कार्पो लेह, स्टान्जिन ग्यालपो (तृतीय पुरस्कार) जेएनवी कारगिल रहे।
इसके अतिरिक्त दोनों समूहों में 10 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 20,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तथा सांत्वना पुरस्कार 7,500 रुपये (प्रत्येक) प्रदान किए गए। ये विजेता अब दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।