{"_id":"6931f88a589c382d4105401c","slug":"meeran-sahib-news-sports-samba-news-c-312-1-sjam1007-103185-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: आठवीं जोगिंदर कौर मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: आठवीं जोगिंदर कौर मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मीरां साहिब। स्कास्ट चठ्ठा में आठवीं जोगिंदर कौर मेमोरियल चार दिनों से चल रही प्रतियोगिता के अलग - अलग वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि कृषि विभाग के विशेष सचिव सरदार राजेंद्र सिंह व विशेष अतिथि एसएसपी ट्रेफिक जम्मू अमित भसीन मौजूद थे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के एकल व दूसरे वर्ग के साथ वेटनर वर्ग के भी खिलाडि़यों ने अपना जौहर दिखाए। लड़कों के एकल वर्ग में राघव ने निर्मल को हरा खिताब अपने नाम किया। लड़कियों के एकल वर्ग में यासनी ने खिताब जीता। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सरदार राजेंद्र सिंह ने कहा कि जोगिंदर कौर मेमोरियल के चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह की ओर युवा वर्ग के लोगो का भविष्य बेहतर बनाए जाने के लिए हर वर्ष अलग- अलग थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक किए जाने के लिए थीम रखा गया था। जोगिंदर कौर मेमोरियल के सचिव सुखबीर सिंह ने कहा कि स्कास्ट चठ्ठा की ओर प्रतियोगिता के आयोजन कराए जाने के लिए किए सहयोग का आभार जताया। इस प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। इस मौके पर सहयोग इंडिया के संस्थापक अश्वनी जोजरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
Trending Videos
बैडमिंटन प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों के एकल व दूसरे वर्ग के साथ वेटनर वर्ग के भी खिलाडि़यों ने अपना जौहर दिखाए। लड़कों के एकल वर्ग में राघव ने निर्मल को हरा खिताब अपने नाम किया। लड़कियों के एकल वर्ग में यासनी ने खिताब जीता। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सरदार राजेंद्र सिंह ने कहा कि जोगिंदर कौर मेमोरियल के चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह की ओर युवा वर्ग के लोगो का भविष्य बेहतर बनाए जाने के लिए हर वर्ष अलग- अलग थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक किए जाने के लिए थीम रखा गया था। जोगिंदर कौर मेमोरियल के सचिव सुखबीर सिंह ने कहा कि स्कास्ट चठ्ठा की ओर प्रतियोगिता के आयोजन कराए जाने के लिए किए सहयोग का आभार जताया। इस प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। इस मौके पर सहयोग इंडिया के संस्थापक अश्वनी जोजरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन