{"_id":"6930a3b5b56f93cd9d0a367b","slug":"akhnoor-news-mla-samba-news-c-268-1-akb1001-101555-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिव्यांगजन समाज की शक्ति, बोझ नहीं : विधायक मोहन लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिव्यांगजन समाज की शक्ति, बोझ नहीं : विधायक मोहन लाल
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अखनूर में विश्व विकलांग दिवस पर भव्य कार्यक्रम
अखनूर। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम अखनूर में ऑल जम्मू-कश्मीर डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट चेयरमैन सुशील शर्मा व अध्यक्ष शाम लाल ने की। कार्यक्रम में अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर आयोजकों और प्रतिभागियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा आयोजन समिति ने उन्हें स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक मोहन लाल भगत ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं, बोझ नहीं। उनकी क्षमताओं को पहचानना, सम्मान देना और उन्हें अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व खेल सहित हर क्षेत्र में दिव्यांगजनों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन से सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि उन्हें सब्सिडी के साथ कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाए। मनरेगा में 4% आरक्षण लागू किया जाए और विधानसभा, नगरपालिकाओं व पंचायतों में भी 4% आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सरकार से विकलांगता अधिनियम 2016 के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की। डिसेबल केयर फाउंडेशन के चेयरमैन उमेश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तहत एसडीएच अखनूर ने बीएमओ डॉ. मोहम्मद सलीम की देखरेख में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ट्रस्ट के महासचिव शमशेर सिंह, सचिव वकील चंद, सीडीपीओ गुरिंदर कौर, तहसील समाज कल्याण अधिकारी धीरज लखनोत्रा, तहसील खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप बलगोत्रा, सदस्य राबिया खजूरिया, खजांची शिव बैरागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
Trending Videos
अखनूर। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम अखनूर में ऑल जम्मू-कश्मीर डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट चेयरमैन सुशील शर्मा व अध्यक्ष शाम लाल ने की। कार्यक्रम में अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर आयोजकों और प्रतिभागियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा आयोजन समिति ने उन्हें स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक मोहन लाल भगत ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं, बोझ नहीं। उनकी क्षमताओं को पहचानना, सम्मान देना और उन्हें अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व खेल सहित हर क्षेत्र में दिव्यांगजनों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन से सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि उन्हें सब्सिडी के साथ कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाए। मनरेगा में 4% आरक्षण लागू किया जाए और विधानसभा, नगरपालिकाओं व पंचायतों में भी 4% आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सरकार से विकलांगता अधिनियम 2016 के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की। डिसेबल केयर फाउंडेशन के चेयरमैन उमेश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तहत एसडीएच अखनूर ने बीएमओ डॉ. मोहम्मद सलीम की देखरेख में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ट्रस्ट के महासचिव शमशेर सिंह, सचिव वकील चंद, सीडीपीओ गुरिंदर कौर, तहसील समाज कल्याण अधिकारी धीरज लखनोत्रा, तहसील खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप बलगोत्रा, सदस्य राबिया खजूरिया, खजांची शिव बैरागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।