{"_id":"6930a5a4909244dc030d2c57","slug":"administration-news-jammu-news-c-10-jmu1052-777901-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: ग्रामीण आजीविका मिशन से सुधर रहा ग्रामीण इलाकों में रहन-सहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: ग्रामीण आजीविका मिशन से सुधर रहा ग्रामीण इलाकों में रहन-सहन
विज्ञापन
विज्ञापन
- सचिव ने अफसरों को पिछड़े इलाकों में लोगों को लाभ देने के लिए प्रयास करने के दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। प्रदेश के सभी 20 जिलों के 285 ब्लॉक में जेके ग्रामीण आजीविका विकास मिशन लागू किया गया है। कुल 7,65,583 ग्रामीण परिवारों को 94,962 सेल्फ-हेल्प ग्रुप से जोड़ा गया है। इन्हें 7,422 ग्रामीण संगठनों और 649 क्लस्टर लेवल फेडरेशन का सपोर्ट मिला है। इससे ग्रामीण इलाकों में रहन-सहन में सुधार हुआ है।
यह बात बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद ने मिशन की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछड़े इलाकों में लोगों को लाभ देने के लिए प्रयास तेज करें। बैठक में फाइनेंशियल प्रोग्रेस, इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग और लाइवलीहुड इंटरवेंशन पर फोकस किया गया। बैठक में मिशन निदेशक, डॉ. शुभ्रा शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सचिव को बताया गया कि स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत 14 ब्लॉक में 7,678 एंटरप्राइज को सपोर्ट किया गया है। इसमें कम्युनिटी एंटरप्राइज फंड के तौर पर 18.71 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। खेती से जुड़ीं पहल अब हर ब्लॉक में हो रही हैं। इससे एग्रो-इकोलॉजिकल और पशुधन पर आधारित कामों से 5,62,944 महिला किसानों को फायदा हो रहा है। सचिव ने पिछड़े इलाकों में और तेज़ी से कोशिश करने को कहा और टीम से कहा कि वे गांव में इनकम बढ़ाने के लिए एसएचजी प्लेटफार्म का पूरा फायदा उठाएं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। प्रदेश के सभी 20 जिलों के 285 ब्लॉक में जेके ग्रामीण आजीविका विकास मिशन लागू किया गया है। कुल 7,65,583 ग्रामीण परिवारों को 94,962 सेल्फ-हेल्प ग्रुप से जोड़ा गया है। इन्हें 7,422 ग्रामीण संगठनों और 649 क्लस्टर लेवल फेडरेशन का सपोर्ट मिला है। इससे ग्रामीण इलाकों में रहन-सहन में सुधार हुआ है।
यह बात बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद ने मिशन की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछड़े इलाकों में लोगों को लाभ देने के लिए प्रयास तेज करें। बैठक में फाइनेंशियल प्रोग्रेस, इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग और लाइवलीहुड इंटरवेंशन पर फोकस किया गया। बैठक में मिशन निदेशक, डॉ. शुभ्रा शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सचिव को बताया गया कि स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत 14 ब्लॉक में 7,678 एंटरप्राइज को सपोर्ट किया गया है। इसमें कम्युनिटी एंटरप्राइज फंड के तौर पर 18.71 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। खेती से जुड़ीं पहल अब हर ब्लॉक में हो रही हैं। इससे एग्रो-इकोलॉजिकल और पशुधन पर आधारित कामों से 5,62,944 महिला किसानों को फायदा हो रहा है। सचिव ने पिछड़े इलाकों में और तेज़ी से कोशिश करने को कहा और टीम से कहा कि वे गांव में इनकम बढ़ाने के लिए एसएचजी प्लेटफार्म का पूरा फायदा उठाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन