{"_id":"5ca3b9e6bdec2213e54bb0db","slug":"mehbooba-mufti-says-pdp-agenda-best-solution-for-kashmir-issue","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"युवा बंदूक और पत्थर तब छोड़ेगा जब उसे कोई नई राह दिखाई जाएगी: महबूबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवा बंदूक और पत्थर तब छोड़ेगा जब उसे कोई नई राह दिखाई जाएगी: महबूबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 03 Apr 2019 07:46 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी का गठन ही इसलिए हुआ था कि कश्मीर के लोगों को परेशानियों से निकाला जाए। जम्मू कश्मीर के मसले का समाधान निकाला जा सके। हमने क्रास एलओसी ट्रेड और बस सर्विस शुरू की।
पार्टी का एजेंडा कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए सबसे अच्छा है। मुफ्ती साहब खुद तो नहीं रहे, लेकिन उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है। भाजपा के साथ गठबंधन में जो एजेंडा था उसमें भी यही प्वाइंट थे। यहां का युवा बंदूक और पत्थर तब छोड़ेगा जब उसे कोई नई राह दिखाई जाएगी।
वह मंगलवार को हंदवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें हैं जो कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाना चाहती हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि दो साल तक उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
अमित शाह के अनुच्छेद 370 को पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, अमित शाह साहब आप शायद मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। जो आप सोच रहे हो कि आप 370 को खत्म कर सकते हो।
Trending Videos
पार्टी का एजेंडा कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए सबसे अच्छा है। मुफ्ती साहब खुद तो नहीं रहे, लेकिन उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है। भाजपा के साथ गठबंधन में जो एजेंडा था उसमें भी यही प्वाइंट थे। यहां का युवा बंदूक और पत्थर तब छोड़ेगा जब उसे कोई नई राह दिखाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह मंगलवार को हंदवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें हैं जो कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाना चाहती हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि दो साल तक उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
अमित शाह के अनुच्छेद 370 को पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, अमित शाह साहब आप शायद मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। जो आप सोच रहे हो कि आप 370 को खत्म कर सकते हो।
यह हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच एक पुल है। जब आप इस पुल को तोड़ोगे तो महबूबा मुफ़्ती जैसे मुख्यधारा के नेता जो हिंदुस्तान के संविधान की कसम खाते हैं हमको भी सोचना पड़ेगा कि हमने क्या करना है।
हमने हिंदुस्तान का झंडा यहां थामा है और अगर आपने 370 के साथ हाथ लगाया तो यह झंडा हमारे हाथों में भी नहीं रहेगा, हमारे कंधों पर भी नहीं रहेगा।
महबूबा ने कहा कि यह लोग पाकिस्तान पर हमले को सियासत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बदले में वोट मांग रहे हैं। जम्मू कश्मीर में सख्ती से आपको लाभ नहीं पहुंचेगा। यहां का किसान मारा जा रहा है नौजवानों के मसले हल नहीं होते।
अकबर लोन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप सब उससे वाकिफ हैं इसलिए पीडीपी के उम्मीदवार अब्दुल कयूम को कामयाब बनाएं। महबूबा ने कहा कि भाजपा के साथ बिताए दो साल उनके लिए काफी मुश्किल रहे, मेरे राज में ऐसे हालात उत्पन्न किए गए।
हमने हिंदुस्तान का झंडा यहां थामा है और अगर आपने 370 के साथ हाथ लगाया तो यह झंडा हमारे हाथों में भी नहीं रहेगा, हमारे कंधों पर भी नहीं रहेगा।
महबूबा ने कहा कि यह लोग पाकिस्तान पर हमले को सियासत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बदले में वोट मांग रहे हैं। जम्मू कश्मीर में सख्ती से आपको लाभ नहीं पहुंचेगा। यहां का किसान मारा जा रहा है नौजवानों के मसले हल नहीं होते।
अकबर लोन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप सब उससे वाकिफ हैं इसलिए पीडीपी के उम्मीदवार अब्दुल कयूम को कामयाब बनाएं। महबूबा ने कहा कि भाजपा के साथ बिताए दो साल उनके लिए काफी मुश्किल रहे, मेरे राज में ऐसे हालात उत्पन्न किए गए।