{"_id":"6923723bdb93a2094500a6a4","slug":"naushera-news-bhagwad-katha-samba-news-c-273-1-now1001-101477-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"भगवान शिव का व्यक्तित्व अत्यंत विराट : स्वामी विज्ञानानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवान शिव का व्यक्तित्व अत्यंत विराट : स्वामी विज्ञानानंद
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
श्रोत संवाद फोटो:- शिव कथा करते विज्ञानानंद जीफोटो :- शिव कथा सुनते श्रद्धालुओ की भीड
- फोटो : शारिक साटा
विज्ञापन
शिव कथा के चतुर्थ दिवस पर पार्वती जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया
नौशेरा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री सोलकेश्वर महादेव धाम में भगवान शिव कथा के चतुर्थ दिन कथाव्यास स्वामी विज्ञानानंद ने श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव का व्यक्तित्व अत्यंत विराट जिसकी ऊंचाई आकाश के सदृश और गहराई सागर के समान है।
स्वामी जी ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि जिस भारत की भूमि पर छोटी-छोटी कन्याओं को देवी मां के रूप में पूजा जाता है। उसी दैवीय स्वरूप को गर्भ में ही खत्म कर दिया जाता है। शास्त्रों में आता है कि गर्भपात के समान दूसरा कोई भंयकर पाप नहीं है। कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए एक बड़ा कलंक है आइए बेटियों को सम्मान और सुरक्षा देने का संकल्प लें। संवाद
Trending Videos
नौशेरा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री सोलकेश्वर महादेव धाम में भगवान शिव कथा के चतुर्थ दिन कथाव्यास स्वामी विज्ञानानंद ने श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव का व्यक्तित्व अत्यंत विराट जिसकी ऊंचाई आकाश के सदृश और गहराई सागर के समान है।
स्वामी जी ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि जिस भारत की भूमि पर छोटी-छोटी कन्याओं को देवी मां के रूप में पूजा जाता है। उसी दैवीय स्वरूप को गर्भ में ही खत्म कर दिया जाता है। शास्त्रों में आता है कि गर्भपात के समान दूसरा कोई भंयकर पाप नहीं है। कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए एक बड़ा कलंक है आइए बेटियों को सम्मान और सुरक्षा देने का संकल्प लें। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन