{"_id":"69237274b927c37335058671","slug":"tour-news-jammu-news-c-336-1-ja11002-101568-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: सुचेतगढ़ बाॅर्डर पर पहुंचे बच्चे सीखा अनुशासन और देशभक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: सुचेतगढ़ बाॅर्डर पर पहुंचे बच्चे सीखा अनुशासन और देशभक्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
- बीटिंग रिट्रीट देखी, सीमावर्ती धरोहर विरासत से हुए रूबरू
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। विश्व धरोहर सप्ताह 2025 के पांचवें दिन जम्मू-कश्मीर अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने बोहड़ी स्कूल के बच्चों को सुचेतगढ़ बार्डर और ऑक्ट्रॉय पोस्ट का विशेष शैक्षणिक भ्रमण कराया। दल में 51 विद्यार्थी शामिल रहे, जिन्होंने बाॅर्डर पर देशभक्ति के साथ अनुशासन भी सीखा।
इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को भारत की सीमा विरासत, देशभक्ति परंपराओं और सैनिक अनुशासन से परिचित करवाना था। दौरे की शुरुआत छात्रों की ओर से बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने से हुई। इसकी शुरुआत गायक किशोर कुमार की ओर से प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों से हुई। इन गीतों ने वातावरण में ऊर्जा भर दी और छात्रों को नृत्य के माध्यम से सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बीएसएफ ऑक्ट्रॉय पोस्ट के रणनीतिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी साझा की गई। समारोह में डॉग परेड, ब्रास बैंड, महिला मार्चिंग बैंड, वीर कमांडो प्रदर्शन तथा समन्वित प्रस्तुतियां शामिल रहीं। परेड के बाद बच्चों ने 200 वर्ष पुराने रघुनाथ जी मंदिर का भ्रमण किया जोकि महाराजा गुलाब सिंह के समय का है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। विश्व धरोहर सप्ताह 2025 के पांचवें दिन जम्मू-कश्मीर अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने बोहड़ी स्कूल के बच्चों को सुचेतगढ़ बार्डर और ऑक्ट्रॉय पोस्ट का विशेष शैक्षणिक भ्रमण कराया। दल में 51 विद्यार्थी शामिल रहे, जिन्होंने बाॅर्डर पर देशभक्ति के साथ अनुशासन भी सीखा।
इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को भारत की सीमा विरासत, देशभक्ति परंपराओं और सैनिक अनुशासन से परिचित करवाना था। दौरे की शुरुआत छात्रों की ओर से बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने से हुई। इसकी शुरुआत गायक किशोर कुमार की ओर से प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों से हुई। इन गीतों ने वातावरण में ऊर्जा भर दी और छात्रों को नृत्य के माध्यम से सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बीएसएफ ऑक्ट्रॉय पोस्ट के रणनीतिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी साझा की गई। समारोह में डॉग परेड, ब्रास बैंड, महिला मार्चिंग बैंड, वीर कमांडो प्रदर्शन तथा समन्वित प्रस्तुतियां शामिल रहीं। परेड के बाद बच्चों ने 200 वर्ष पुराने रघुनाथ जी मंदिर का भ्रमण किया जोकि महाराजा गुलाब सिंह के समय का है।