सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Pahalgam Terror Attack: An attack like Pahalgam is not possible without money, state-sponsored terrorist fundi

Pahalgam Terror Attack: पैसों के बिना संभव नहीं पहलगाम जैसा हमला, राज्य प्रायोजित आतंकी फंडिंग की होगी जांच

अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 17 Jun 2025 11:20 AM IST
सार

एफएटीएफ ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमले फंडिंग के बिना संभव नहीं हैं और राज्य प्रायोजित आतंकवाद की जांच सख्ती से की जाएगी। भारत, पाकिस्तान के आतंकी समर्थन के सबूत एफएटीएफ को सौंपेगा, जिससे पाकिस्तान फिर से ग्रे लिस्ट में आ सकता है।

विज्ञापन
Pahalgam Terror Attack: An attack like Pahalgam is not possible without money, state-sponsored terrorist fundi
पहलगाम आतंकी हमला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने कहा कि बिना पैसों के यह हमला संभव नहीं। एफएटीएफ ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच को और सख्त करने की बात की है। साथ ही कहा कि वह आतंकी फंडिंग से निपटने के लिए देशों के उठाए गए कदमों पर गौर करेगा और जल्द ही राज्य प्रायोजित आतंकवाद समेत आतंकी वित्तपोषण मामलों पर रिपोर्ट जारी करेगा।

Trending Videos


एफएटीएफ की निंदा अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर इस हमले की गंभीरता का प्रमाण है।एफएटीएफ ने कहा कि आतंकवादी हमले दुनिया भर में लोगों की जान लेते हैं, उन्हें घायल करते हैं और भय पैदा करते हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ क्रूर आतंकवादी हमला गहरी चिंता का विषय है। इसकी निंदा की जानी चाहिए। ऐसे हमले बिना पैसे और आतंकवादी समर्थकों की फंडिंग के नहीं हो सकते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

एफएटीएफ ने एक दशक में तीसरी
बार किसी हमले की निंदा की हैसूत्रों के मुताबिक एफएटीएफ ने बीते एक दशक में तीसरी बार किसी आतंकी हमले की निंदा करते हुए बयान जारी किया है। यह इस हमले की गंभीरता को दिखाता है। एफएटीएफ ने इससे पहले 2015 और 2019 में गंभीर आतंकी हमलों को लेकर निंदा की थी।

फिर ग्रे सूची में जा सकता है पाकिस्तान
एफएटीएफ का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने और हथियारों की खरीद के लिए बहुपक्षीय धनराशि उपलब्ध कराए जाने को उजागर किया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ऐसी कार्रवाई के कारण उसे एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में डाल दिया जाना चाहिए।

एफएटीएफ की एशिया में 25 अगस्त कीबैठक से पहले भारत सौंपेगा डोजियर
भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान ने नामित आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह दी है और यह बात तब स्पष्ट हुई जब 7 मई को भारतीय सैन्य हमलों में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद थे। 25 अगस्त को एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) की अगली बैठक और 20 अक्तूबर को एफएटीएफ की अगली पूर्ण और कार्य समूह बैठक से पहले, भारत एफएटीएफ को एक डोजियर सौंपेगा। इसमें बताया जाएगा कि कैसे पाकिस्तान ने एफएटीएफ के नियमों का उल्लंघन किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed