श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पिछले पांच दिनों के भीतर पाकिस्तान की ओर से े आतंकियों तक भेजी जा रही हथियारों की दूसरी तस्करी को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर के टीटवाल के गुंडी शार्ट गांव से एक बैग बरामद किया, इसमें से बड़ी संख्या में हथियार मिले। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह हथियार गांव तक कैसे पहुंचे और इन्हें किसके पास तक पहुंचना था।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े छह बजे एक इनपुट के आधार पर सेना की छह जैक राइफल और पुलिस ने तंगधार में एक साझा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उन्हें काले रंग का एक संदिग्ध बैग बरामद किया। बैग की तलाशी लेने परं उससे 5 पिस्टल (9 एमएम), 10 मैगजीन, 138 कारतूस और बिस्कुट के दौ पैकेट पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
नौ अक्तूबर को भी की थी हथियार भेजने की कोशिश
पिछले पांच दिनों में यह लगातार एलओसी के उस पार से पाकिस्तान की दूसरी हथियार तस्करी की कोशिश है। इससे पहले नौ अक्तूबर को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केरन सेक्टर में किशन गंगा दरिया के रास्ते से हथियारों की तस्करी को नाकाम बनाया था। यहां एक ट्यूब को बरामद किया गया, इसमें से भारी मात्रा में हथियार पाए गए थे। इनमें चार एके 47 राइफल, 10 मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं।