{"_id":"5f92ec7e07a7166d105181c5","slug":"pakistan-violates-ceasefire-in-kirni-qasba-and-malti-sectors-in-poonch","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम, जवाबी कार्रवाई में तीन पाक सैनिक ढेर, दो जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम, जवाबी कार्रवाई में तीन पाक सैनिक ढेर, दो जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 23 Oct 2020 08:15 PM IST
विज्ञापन
पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नियंत्रण रेखा पर दो दिन की शांति के बाद शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने कसबा और कीरनी सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार कीरनी इलाके में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। जबकि दो अन्य के जख्मी होने की सूचना है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद सीमा पार से गोलाबारी बंद हो गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम छह बजे पाकिस्तानी सेना ने पहले बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरू कर दी। शुरुआत में हल्के हथियारों का प्रयोग किया उसके बाद मोर्टार बरसाने शुरू कर दिए। सेना ने मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराय। सीमा पार से कई स्थानों पर धुंआ उठता नजर आया। गोलाबारी शुरू होते हुई लोगों ने भागकर घरों और बंकरों में पनाह लेकर अपनी जान बचाई। सुरक्षित स्थानों पर इस दौरान जो लोग घरों के बाहर थे, उन्होंने घरों अथवा बंकरों में पनाह लेकर जान बचाई। दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक गोलाबारी जारी रही। बता दें, इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को इन्हीं क्षेत्रों में गोलाबारी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईबी पर सुरक्षा बांध का काम शुरू होते ही पाकिस्तान ने दागे गोले
अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर करीब साढे़ सात घंटे गोलाबारी की। सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध का काम शुरू होते ही गोले दागने शुरू कर दिए। वीरवार रात साढे़ 10 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 5 बजे तक गोलाबारी कर बीएसएफ की कोठा पोस्ट को निशाना बनाया। पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक, जगुआल पोस्ट से पहले मशीन गन से बीएसएफ की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। कुछ समय बाद मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए। हालांकि गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गोलाबारी का बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।