पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर शाम नियंत्रण रेखा पर बालाकोट और मेंढर सेक्टर में बड़े हथियारों से सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में मोर्टार से गोलाबारी की। इससे नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया। गोलाबारी का सेना की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5:40 बजे पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट और मेंढर सेक्टर में 120 एमएम के मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी। इसके धमाके मेंढर कस्बे तक सुनाई दिए। गोलाबारी के डर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी। गोलाबारी का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर गोले बरसाए। गोलाबारी से कहीं पर भी किसी प्रकार का नुकसान होने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही। शनिवार को मेंढर सब डिवीजन के सी-ब्लाक और मनकोट ब्लाक में डीडीसी चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कराया जाना है। ऐसे में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के बाद मतदान पर भी असर पड़ने की आशंका है। क्योंकि मनकोट ब्लॉक का 80 प्रतिशत क्षेत्र पाकिस्तानी गोलाबारी के दायरे में आता है।
श्रीनगर से लापता इरफान आतंकी संगठन में हुआ शामिल
श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके के रहने वाले दो युवा अपने-अपने घरों से लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार नाटीपोरा का इरफान अहमद सोफी पुत्र नज़ीर अहमद सोफी और बिलाल मंजूर भट पुत्र मंजूर अहमद भट 14 दिसंबर से अपने घर से लापता हैं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बिलाल की हाल ही में सगाई हुई थी और वो क्रॉकरी डीलर था जबकि इरफान एक ऑटो चालक। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चे गत सोमवार से लापता है और उनका कोई आता पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस स्टेशन छानपोरा में लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कारवाई है।
इस बीच एक ऑडियो वायरल हुआ है जोकि इरफान का बताया जा रहा है। जिसमें वह अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से कह रहा है कि मुझे न ढूंढें। मैं आतंकवाद में शामिल हो चुका हूं। हमारी लड़ाई जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ है। मैंने परवेज़ का वीडियो देखा जिसमें उसने कहा कि आतंकी उसे मारने आए थे लेकिन वो गलत है। हम उसके पीएसओ को मारने गए थे। एक पीएसओ मिला उसे मार दिया। अगर परवेज़ को मारना होता तो वह बाएं हाथ का खेल था।