{"_id":"5fee04378ebc3e3d42692c9f","slug":"pakistan-violates-ceasefire-in-poonch-indian-army-kills-two-pakistani-soldiers-many-posts-destroyed","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन पाक को पड़ा भारी, सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिक किए ढेर, कई चौकियां तबाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन पाक को पड़ा भारी, सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिक किए ढेर, कई चौकियां तबाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुंछ/श्रीनगर/नौशेरा
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 31 Dec 2020 10:32 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर के बाद उठता धुंआ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते घुसपैठ कराने में नाकाम पाकिस्तान हताशा में नागरिकों और मस्जिदों को निशाना बना रहा है। बीते 24 घंटे में उसने कुपवाड़ा के तंगधार, राजोरी के नौशेरा, पुंछ के कीरनी और हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। कीरनी सेक्टर में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कई चौकियों के तबाह होने की भी सूचना है।
Trending Videos
पुंछ के करनी सेक्टर में बुधवार शाम 5.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने कस्बा और कीरनी सेक्टर में अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इस पर सेना ने भी तत्काल मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की उन चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी शुरू कर दी जहां से पाकिस्तानी सेना गोलाबारी कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां तबाह हो गईं। इसमें वहां तैनात दो सैनिक मौकेपर ही मारे गए जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी बंद कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सेना ने बुधवार की शाम सुदपुरा और धानी गांव में गोलाबारी की। इस दौरान धानी मस्जिद को भी निशाना बनाया गया। परंतु समय रहते सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। गोलाबारी में पांच घरों को नुकसान पहुंचा है। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया छोटे हथियारों का इस्तेमाल
पाकिस्तान ने वीरवार शाम नौशेरा सेक्टर में छोटे और मध्यम श्रेणी के हथियारों से सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने भी गोलाबारी का जवाब दिया। बताया जाता है कि पाकिस्तान ने वीरवार शाम साढ़े तीन बजे नौशेरा सेक्टर के बाबा खोडी क्षेत्र में गोलाबारी की जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही।संवाद
हीरानगर में आईबी पर पांच घंटे गोलाबारी
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को भी पाकिस्तान ने करीब पांच घंटे बीएसएफ की चौकियों और इनके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। बुधवार रात करीब 11 बजे जैसे ही सीमा पर सुरक्षा बांध बनाने का कार्य शुरू हुआ, तो पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने ठाकर पुरा पोस्ट से गोलाबारी करना शुरू कर दी। सुबह चार बजे तक रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही। इस दौरान बीएसएफ की पानसर पोस्ट और उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने का प्रयास किया। संवाद
वर्ष 2020 में 5100 सीजफायर उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2020 में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन के 5,100 उदाहरण दर्ज किए हैं। यह पिछले 18 वर्षों में सर्वाधिक है। इस दौरान 36 लोग मारे गए जबकि 130 से अधिक घायल हुए। मारे गए 36 लोगों में चौबीस सुरक्षा कर्मी थे।