{"_id":"5fb51f758ebc3e9b78183ad0","slug":"pakistan-violates-ceasefire-in-shahpur-and-kirni-sectors-in-poonch","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीरः पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीरः पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुंछ
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 18 Nov 2020 06:49 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पाकिस्तान ने एक बार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को शाम 6.10 बजे पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में गोलीबारी की। सेना के मुताबिक पाक सेना ने छोटे हथियार से गोलीबारी की और मोर्टार दागे हैं।
Trending Videos
पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय सेना भी लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले मंगलवार की रात को भी पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर के मनियारी, करोल कृष्णा, लड़वाल, पाटी और गांवों पर भारी गोलाबारी की थी। इसमें दो मवेशी घायल हो गए और कई घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार रात साढ़े नौ बजे करीब पाकिस्तान ने भीके चक, करोल पंगा, चक सामां पोस्ट से गोलाबारी शुरू की जो सुबह चार बजे तक जारी रही। इस दौरान बीएसएफ की मनियारी, सतपाल, करोल कृष्णा और गुरनाम पोस्ट व इसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।
गोलाबारी के दौरान लड़वाल गांव के एक खेत में मोर्टार फटने से गांव के थुडु राम के दो मवेशी घायल हो गए। पाटी गांव के सुनील कुमार पुत्र सतपाल के घर की दीवार को मोर्टार शेल लगने से काफी नुकसान हुआ और छत पर रखी पानी की टंकी भी टूट गई। इसी गांव के कुछ अन्य घरों की दीवारों को भी गोलियां लगने से नुकसान पहुंचा।