{"_id":"5fa3f663cec2d66cbe2a6a02","slug":"pakistan-violates-ceasefire-in-shahpur-kirni-and-qasba-sectors-in-poonch","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान ने कसबा, कीरनी और शाहपुर में दागे मोर्टार, कुछ मकानों को पहुंचा नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान ने कसबा, कीरनी और शाहपुर में दागे मोर्टार, कुछ मकानों को पहुंचा नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुंछ
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 05 Nov 2020 06:26 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलाबारी से बाज नहीं आ रही है। वीरवार की शाम पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कसबा, कीरनी और शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। कुछ मकानों को नुकसान पहुंचने की सूचना है।
Trending Videos
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने वीरवार शाम साढ़े पांच कसबा, कीरनी और शाहपुर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार शेल दागने शुरू कर दिए। इन मोर्टार शेल से कुछ घरों की दीवारों और छतों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। पाकिस्तानी की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है, जिसके कारण कास्बा, किरनी और शाहपुर सेक्टर के लोगों में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हीरानगर में आईबी पर पाकिस्तान ने पांच घंटे दागे गोले
अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात को भी पाकिस्तान ने करीब पांच घंटे गोलाबारी कर बीएसएफ की चौकियों और रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। हालांकि, इसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सीमा सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
बुधवार की रात जैसे ही सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध के निर्माण का काम शुरू हुआ, पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक पोस्ट से रात दस बजे गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी रात तीन बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। इस दौरान बीएसएफ की मनियारी पोस्ट और उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।