जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन जिले के खूनी नाला मगरकोट के पास सुरंग निर्माण का काम शुरू होते ही गुरुवार की देर रात पहाड़ दरककर नीचे आ जाने से 10 मजदूर लापता हैं। इसके साथ ही खोदाई में लगी मशीनरी भी दब गई है। बचाव कार्य जारी है। कई टीमें मौके पर डटी हैं। मलबा नीचे आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रास्ते में फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है।
{"_id":"62869d53c44a96234f1be61f","slug":"part-of-tunnel-under-construction-collapses-on-jammu-srinagar-national-highway-six-seven-people-trapped-one-rescued-rescue-underway","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ramban Tunnel Collapse: रामबन टनल के मलबे से एक शव बरामद, नौ अब भी लापता, बचाव कार्य जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ramban Tunnel Collapse: रामबन टनल के मलबे से एक शव बरामद, नौ अब भी लापता, बचाव कार्य जारी
परवेज मीर, अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू/रामबन
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 20 May 2022 01:13 PM IST
सार
बचाव कार्य के दौरान एक शव को बरामद कर लिया गया है। जबकि, नौ लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिनके लिए बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और सेना के जवान खोज और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
विज्ञापन
Ramban
- फोटो : परवेज मीर
Trending Videos
Ramban Tunnel Collapse
- फोटो : परवेज मीर
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ''मैं रामबन के उपायुक्त से लगातार संपर्क में हूं। लगभग 10 श्रमिक मलवे में दबे हुए हैं। दो अन्य को बचा लिया गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। नागरिक प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।''
विज्ञापन
विज्ञापन
Ramban Tunnel Collapse
- फोटो : परवेज मीर
एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाकर तैयार रखा गया है ताकि मलबे में दबे मजदूरों के बाहर निकालते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। वहीं, घटनास्थल पर कई मजदूर अपने साथियों का सकुशल बाहर निकलने का इंंतजार कर रहे हैं।
Ramban Tunnel Collapse
- फोटो : परवेज मीर
अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने का काम जारी है। अतिरिक्त मशीनरी भी लगाई गई है ताकि जल्द से जल्द मलबे को हटाया जा सके। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।
विज्ञापन
Ramban Tunnel Collapse
- फोटो : परवेज मीर
मंडल आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और एडीजीपी जम्मू भी घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यहां दस लोगों दबे हैं। बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ जारी है।
ये मजदूर लापता -
अस्पताल में भर्ती मजदूर-
ये मजदूर लापता -
- जादव रॉय -23 पश्चिम बंगाल
- गौतम रॉय -22 पश्चिम बंगाल
- सुधीर रॉय -31 पश्चिम बंगाल
- दीपक रॉय -33 पश्चिम बंगाल
- परिमल रॉय -38 पश्चिम बंगाल
- शिव चौहान -26 असम
- नवाज चौधरी -26 नेपाल
- कुशी राम-25 नेपाल
- मुजफ्फर -38 जम्मू-कश्मीर
- इसरत -30 जम्मू-कश्मीर
अस्पताल में भर्ती मजदूर-
- विष्णु गोला- 33 झारखंड
- अमीन - 26 जम्मू-कश्मीर