{"_id":"cfea91c7767cf8d9c5b201c579ff41f3","slug":"pdp-bjp-coordination-committee-meeting-postponed-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीडीपी-भाजपा समन्वय कमेटी की बैठक स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीडीपी-भाजपा समन्वय कमेटी की बैठक स्थगित
ब्यूरो/अमर उजाला, जम्मू
Updated Mon, 17 Aug 2015 10:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रियासत में गठबंधन सहयोगी दलों पीडीपी और भाजपा की समन्वय कमेटी की बैठक सोमवार को ऐन मौके पर स्थगित कर दी गई। हालांकि कमेटी के अधिकतर सदस्य श्रीनगर बैठक के लिए पहुंच चुके थे।
Trending Videos
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों दलों के समन्वय कमेटी के सदस्यों की पूरी संख्या न हो पाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया।
भाजपा की तरफ से समन्वय कमेटी में उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह मन्हास, सांसद थुपस्तान छिवांग, स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीपी की तरफ से सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, सांसद मुज्जफर हुसेन बेग, तारिक हमीद करा, शिक्षा मंत्री नईम अख्तर समन्वय कमेटी में शामिल हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा का कहना है कि वह श्रीनगर में हैं। किन्हीं कारणों से समन्वय कमेटी की बैठक सोमवार को स्थगित हो गई। अब मंगलवार को यह बैठक हो सकती है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समन्वय कमेटी की बैठक में रियासत के सियासी हालात के अलावा आगामी कैबिनेट की बैठक के एजेंडे पर चर्चा होनी थी। कैबिनेट की बैठक में इस बार जवाबदेही आयोग समेत कई आयोगों को चेयरमैन मिल सकते हैं। इसके अलावा कई अधिकारी भी इधर से उधर हो सकते हैं।