{"_id":"66a392c84f4f59612d01687d","slug":"poonch-sia-action-against-narco-terror-property-of-absconding-terrorist-seized-2024-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ : नार्कों टेरर के खिलाफ एसआईए की कार्रवाई, फरार चल रहे आतंकी की संपत्ति की जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुंछ : नार्कों टेरर के खिलाफ एसआईए की कार्रवाई, फरार चल रहे आतंकी की संपत्ति की जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: गुलशन कुमार
Updated Fri, 26 Jul 2024 05:43 PM IST
सार
पुंछ में जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे खड़ी करमाड़ा गांव में एक आतंकी की संपत्ति को जब्त किया गया। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश के लिए अभियान जारी है।
विज्ञापन
पुंछ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला पुंछ में नार्को टेरर के खिलाफ राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को जिला पुंछ में जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे खड़ी करमाड़ा गांव में एक आतंकी की संपत्ति को जब्त किया गया। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश के लिए अभियान जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नारको आतंकी लियाकत हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन एक मामले में आरोपी है। वह पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा है। इसको लेकर एसआईए के आग्रह पर सत्र न्यायालय पुंछ की तरफ से आरोपी की संपत्ति को अटैच करने की आदेश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदेश पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तहसीलदार हवेली पुंछ अजहर मजीद की अगुवाई में पुलिस और एसआईए की टीम ने गांव खड़ी करमाडा के प्रमुख लोगों , आरोपी के पिता की उपस्थिति में संपत्ति को जब्त किया।