{"_id":"6973e8c93fa15abbd002a2c2","slug":"powerdown-rain-jammu-news-c-10-jmu1052-818780-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारिश का 12 घंटे ब्लैकआउट : तारों पर गिरीं टहनियां, रात से शाम तक बिजली सप्लाई ठप होने से शहर का बड़ा हिस्सा रहा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश का 12 घंटे ब्लैकआउट : तारों पर गिरीं टहनियां, रात से शाम तक बिजली सप्लाई ठप होने से शहर का बड़ा हिस्सा रहा प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
-सड़कों पर जलभराव और जाम के कारण लोगों की बढ़ी परेशानी, कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित
जम्मू। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच 24 घंटे में जमकर बारिश से शहर में 12 घंटे ब्लैकआउट रहा। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ों की टहनियां तारों पर गिर गईं। इस कारण वीरवार रात से शुक्रवार शाम तक बिजली गुल रही। लगातार बारिश और बिजली गुल होने की वजह से लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई इलाकों में पानी भर गया और वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बड़े हिस्से में पीने के पानी की सप्लाई ठप रही जिससे नगर निगम और जलशक्ति विभाग के बेहतर प्रबंध के दावों की पोल खुल गई।
नानक नगर, गांधी नगर, सिद्दड़ा, तालाब तिल्लो, पुराना शहर व पीरखो समेत अन्य इलाके देर रात से ही अंधेरे में डूब गए। शक्ति नगर, तालाब तिल्लो, ग्रेटर कैलाश, संजय नगर, त्रिकुटा नगर, गोल मार्केट, बस स्टैंड के पास सहित तवी पार के कुछ इलाकों में जलभराव होने से लोग घरों में कैद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने के दौरान परिजनों को झेलनी पड़ी। जाम के बीच बारिश और जलभराव ने और मुसीबत बढ़ा दी। दोपहर तक यातायात रेंगता रहा। चौराहों पर वाहनों की कतार लग गई। शाम चार बजे आसमान साफ हुआ और धूप निकलने के बाद स्थिति सामान्य नजर आई।
यहां गुल रही बिजली
कई इलाकों में बिजली सप्लाई 12 घंटे के बाद दुरुस्त हुई। नानक नगर, गांधी नगर, सिद्दड़ा, तालाब तिल्लो, पुराना शहर व पीरखो सहित अन्य इलाकों में बिजली न आने से पीने के पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा। बिजली निगम के कार्यालय में शिकायतें भी कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण दिनचर्या प्रभावित रही। सतवारी व कुंजवानी के चौराहे पर जलभराव होने से कई बार वाहन चालक फंसे। बाहु प्लाजा में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
Trending Videos
जम्मू। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच 24 घंटे में जमकर बारिश से शहर में 12 घंटे ब्लैकआउट रहा। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ों की टहनियां तारों पर गिर गईं। इस कारण वीरवार रात से शुक्रवार शाम तक बिजली गुल रही। लगातार बारिश और बिजली गुल होने की वजह से लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई इलाकों में पानी भर गया और वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बड़े हिस्से में पीने के पानी की सप्लाई ठप रही जिससे नगर निगम और जलशक्ति विभाग के बेहतर प्रबंध के दावों की पोल खुल गई।
नानक नगर, गांधी नगर, सिद्दड़ा, तालाब तिल्लो, पुराना शहर व पीरखो समेत अन्य इलाके देर रात से ही अंधेरे में डूब गए। शक्ति नगर, तालाब तिल्लो, ग्रेटर कैलाश, संजय नगर, त्रिकुटा नगर, गोल मार्केट, बस स्टैंड के पास सहित तवी पार के कुछ इलाकों में जलभराव होने से लोग घरों में कैद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने के दौरान परिजनों को झेलनी पड़ी। जाम के बीच बारिश और जलभराव ने और मुसीबत बढ़ा दी। दोपहर तक यातायात रेंगता रहा। चौराहों पर वाहनों की कतार लग गई। शाम चार बजे आसमान साफ हुआ और धूप निकलने के बाद स्थिति सामान्य नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां गुल रही बिजली
कई इलाकों में बिजली सप्लाई 12 घंटे के बाद दुरुस्त हुई। नानक नगर, गांधी नगर, सिद्दड़ा, तालाब तिल्लो, पुराना शहर व पीरखो सहित अन्य इलाकों में बिजली न आने से पीने के पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा। बिजली निगम के कार्यालय में शिकायतें भी कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण दिनचर्या प्रभावित रही। सतवारी व कुंजवानी के चौराहे पर जलभराव होने से कई बार वाहन चालक फंसे। बाहु प्लाजा में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।